Haryana Exit Poll Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान आज शनिवार (05 अक्टूबर) को खत्म हो गया. जनता ने उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया, जिसका नतीजा तीन दिन बाद 8 अक्टूबर को सभी के सामने होगा. उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे आए हैं और वो चौंकाने वाले नतीजे लेकर आए हैं. 


हरियाणा में कांग्रेस 10 साल बाद वापसी करती दिख रही है और ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में देश की सबसे पुरानी पार्टी को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाते हुए दिखाया जा रहा है. जबकि सत्ताधारी पार्टी बीजेपी का कमल मुरझाया हुआ दिख रहा है. अगर ध्रुव रिसर्च के एग्जिट पोल की बात की जाए तो इसके नतीजों में कांग्रेस को 50 से 64 सीटें मिल सकती हैं. 


क्या है ध्रुव रिसर्च की भविष्यवाणी?


ध्रुव रिसर्च के एग्जिट पोल में बीजेपी को 22 से 32 सीटों का अनुमान लगाया गया है, कांग्रेस को 50 से 64 और अन्य को 2 से आठ सीटें मिल सकती हैं. जबकि जेजेपी प्लस और आईएनएलडी प्लस के खाते में जीरो सीटें दिखाई हैं. अगर ध्रुव रिसर्च के एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित होते हैं तो पिछली बार 2019 में जो विधानसभा चुनाव के नतीजों का आंकड़ा पलट जाएगा. 


क्या था पिछली बार के विधानसभा चुनाव का नतीजा


2019 में हुए विधानसभा चुनाव में भगवा पार्टी बीजेपी ने सरकार बनाई थी. मतदान 21 अक्टूबर को हुआ था और नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए गए थे. पिछली बार कुल 68.20 प्रतिशत मतदान हुआ था. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई थी. उसे 36.49 प्रतिशत वोट मिले थे और 40 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. हालांकि बहुमत के आंकड़े से बीजेपी पिछली बार भी पीछे थी. 


इसी तरह कांग्रेस ने 28.08 प्रतिशत वोट हासिल करके 31 सीटें जीती थीं. इस चुनाव में बीजेपी को 7 सीटों का घाटा हुआ था और कांग्रेस को 16 सीटों का फायदा. जेजेपी को पिछले चुनाव में 10 सीटें मिली थीं, वहीं अगर ध्रुव के एग्जिट पोल की अगर मानें तो इस बार जेजेपी को एक भी सीट मिलती नहीं दिखाई दे रही है. 


ये भी पढ़ें: Haryana Exit Poll: इधर आ रहे एग्जिट पोल के नतीजे, उधर इस पत्रकार ने हरियाणा के आंकड़े बताकर लगा दी सियासी आग