Haryana Exit Polls: हरियाणा में वोटिंग खत्म होते ही एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. सभी एग्जिट पोल्स में बीजेपी के सब कुछ ठीक नहीं दिख रहा है. वहीं दूसरी ओर एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है. अगर ये नतीजे 8 अक्टूबर यानि मतगणना के दिन सही साबित होते हैं तो 10 साल बाद हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन सकती है. 


क्या कहते हैं एग्जिट पोल्स के आंकड़े?


पीपुल्स पल्स सर्वे के अनुसार, हरियाणा में कांग्रेस को 55 सीटों पर बढ़त मिल रही है. वहीं, बीजेपी 26 पर सिमटती दिख रही है. इसके अलावा सर्वे के मुताबिक, INLD 2 से 3 सीटें और अन्य को 4-6 सीटें मिल सकती हैं. वहीं ध्रुव रिसर्च के पोल में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है, तो वहीं बीजेपी के खाते में 27 सीटें आती दिख रही हैं. सर्वे में अन्य को भी 6 सीटें मिल रही हैं. ध्रुव रिसर्च सर्वे के अनुसार हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से करीब 57 सीटें जीतने का अनुमान है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर (प्लस माइनस) 5 सीटों का है.


दैनिक भास्कर के सर्वे के नतीजे भी कांग्रेस की सरकार बना रहे हैं. दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में 44-54 सीटें कांग्रेस को मिल रही हैं. वहीं, बीजेपी के खाते में महज 19-29 सीटें आ रही हैं. अन्य को 5 से 16 सीटें मिल सकती हैं. रिपब्लिक भारत-मैट्रिज के एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है. सर्वे के हिसाब से हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से करीब 55 से 62 सीटों पर कांग्रेस की बढ़त है. वहीं, पोल के अनुसार बीजेपी को 18 से 24 सीटें मिल सकती हैं.


बीजेपी को इन दो पोल्स में तगड़ा झटका


बीजेपी को लिए हरियाणा चुनाव के नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल अच्छी खबर नहीं सुना रहे हैं. इनमें दो पोल्स हैं जो बीजेपी के लिए खतरे की घंटी बजा रहे हैं. हालांकि सभी पोल्स में बीजेपी को कम सीटें मिलती दिख रही हैं, लेकिन दैनिक भास्कर और रिपब्लिक भारत-मैट्रिज में बीजेपी को काफी कम सीटें दी गई हैं. दैनिक भास्कर बीजेपी को 19-29 सीटें दे रहा है जबकि रिपब्लिक भारत-मैट्रिज महज 18 से 24 सीटें ही दे रहा है. 


ये भी पढ़ें:


'अगर हम बटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे', महाराष्ट्र में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी