पहले घंटे का रिजल्ट: हरियाणा के रुझानों में कांग्रेस की सुनामी, जम्मू कश्मीर में भी बहुमत के करीब
Assembly Election Results 2024: जम्मू कश्मीर और हरियाणा में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे. हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है.
Assembly Election Results 2024: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम कुछ ही देर में आ जाएंगे. इस बार हरियाणा में एक ही चरण में मतदान हुए हैं. वहीं, जम्मू कश्मीर की 90 सीटों पर तीन चरणों में मतदान हुए हैं.
कुछ ही देर में यह साफ हो जाएगा कि हरियाणा में कांग्रेस वापसी करती है या बीजेपी हैट्रिक लगाएगी. इसी बीच बीजेपी और कांग्रेस के नेता अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.
जानें कौन चल रहा है आगे
शुरुआती 1 घंटे के रुझानों के आंकड़ों में कांग्रेस की सुनामी दिखाई दे रही है. पार्टी राज्य में बंपर जीत की तरफ बढ़ती नजर आ रही है. 9 बजे तक सामने आए रुझानों में कांग्रेस 62 सीटों पर आगे है, जबकि बीजेपी सिर्फ 18 सीटों पर आगे चल रही है. जम्मू कश्मीर में भी कांग्रेस रुझानों में बहुमत के करीब है. यहां कांग्रेस-एनसी का गठबंधन 40 सीटों पर आगे चल रहा है. पीडीपी 5 सीटों पर आगे है. वहीं अन्य को 11 सीटों पर बढ़त मिलती नजर आ रही है.
'जम्मू कश्मीर में मिलेगी जीत'
जम्मू कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा से उम्मीदवार रविंदर रैना ने कहा, "भाजपा ने जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए काम किया है. हमें उम्मीद है कि हम पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतेंगे. हम 30 35 सीटें जीतेंगे.भाजपा द्वारा समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार भी जीतेंगे."
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आज होने वाली मतगणना से पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने कहा, "भाजपा ने जम्मू कश्मीर के लोगों को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया है, पत्थरबाजी से मुक्ति दिलाई है.उन्हें अलगाववाद, आतंकवाद, भ्रष्टाचार और वंशवाद से मुक्ति दिलाई है. इसलिए जिस तरह से हम बुलेट से बैलेट की ओर, आतंकवाद से पर्यटन की ओर बढ़े हैं, लोगों ने भाजपा को वोट दिया है और यह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी और हम पार्टी बनाएंगे."
एग्जिट पोल के बारे में उन्होंने कहा, "एग्जिट पोल के आंकड़ों और हमारे आंकड़ों में अंतर है. हम लोगों के बीच रहे हैं. हम लोगों की राय जानते हैं.परिणाम भाजपा के पक्ष में होंगे."