Yogendra Yadav Joining Congress: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग सबके सामने हैं. जहां एक ओर हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार अपनी सरकार बनाने जा रही है तो वहीं, जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस ताल ठोक रही है. इस बीच हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए वोट की अपील करने वाले चुनावी रणनीतिकार योगेंद्र यादव ने बता दिया कि वह कांग्रेस में कब शामिल होंगे.


हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस की रैली में चुनावी विश्लेषक योगेंद्र यादव ने हरियाणा की जनता से कांग्रेस को वोट करने की अपील की थी. आज (8 अक्टूबर) लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में योगेंद्र यादव से पूछा गया कि वह आधिकारिक तौर पर कांग्रेस कब ज्वाइन कर रहे हैं? इसका जवाब देने से पहले योगेंद्र यादव ने हंसने लगे और कहा कि हम स्पष्ट रूप से भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों का विरोध कर रहे हैं. 


लोकसभा चुनाव के दौरान टीएमसी का किया था समर्थन


उन्होंने आगे कहा, “क्योंकि उनकी मान्यता है कि वह लोकतंत्र और गणतंत्र के लिए खतरा है. लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में टीएमसी का समर्थन किया था. क्योंकि वहां पर कांग्रेस उतनी मजबूत नहीं थी.“


ओपन डायरेक्ट पोजीशन में हैं योगेंद्र यादव


योगेंद्र यादव से जब यह पूछा गया कि वह कांग्रेस को सलाह देते हैं और राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं तो वह कांग्रेस में शामिल क्यों नहीं हो जाते? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उन्होंने मंच से राहुल गांधी का समर्थन किया है. कोई छिप कर समर्थन नहीं किया. योगेंद्र यादव बोले कि न केवल कांग्रेस बल्कि वह सीपीएम के उम्मीदवार का भी समर्थन करके आए हैं. समाजवादी पार्टी को भी उन्होंने चुनाव में सपोर्ट किया है और उनकी ओपन डायरेक्ट पोजीशन है.


यह भी पढ़ें- Haryana-J&K Result: हरियाणा-जम्मू कश्मीर में BJP ने कितने मुसलमानों को दिया टिकट, कितने जीते