Haryana Maharashtra Election Results: आज महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है. पूरे देश की नज़रें इस पर हैं कि क्या बीजेपी अपनी सत्ता बचा पाएगी या फिर विपक्ष बाजी पलट देगा. शुरुआती एक घंटे का रुझान आ गया है . शुरुआती रुझानों की बात की जाए तो नतीजे लगभग वैसे ही हैं जैसा अनुमान अधिकतर न्यूज़ चैनलों ने लगाया था. फिलहाल दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी लीड कर रही है.


महाराष्ट्र की बात करें तो 8 से 9 बजे तक के रुझानों में बीजेपी 92 सीट, शिवसेना 56सीट, कांग्रेस 26 सीट और NCP 31 सीटों पर आगे चल रही है. यहां बीजेपी और शिवसेना गठबंधन  आसानी से बहुमत के आकड़े को पार करती दिख रही है. बता दें कि महाराष्ट्र में 2014 के चुनाव में बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ी थी. बीजेपी ने 122 और शिवसेना ने 63 सीटें हासिल की थीं.


वहीं हरियाणा में खट्टर सरकार आगे चल रही है. हरियाणा में शुरुआती एक घंटे में बीजेपी 53 सीटों पर, जेजेपी 4सीटो पर और काग्रेस 19 सीटो पर आगे है.बीजेपी ने इस चुनाव में ‘75 पार’ यानी 75 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में वह अपने दावे के करीब दिखाई दे रहे हैं.


बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर और महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को वोट डाले गए थे. महाराष्ट्र में 60.46% और हरियाणा में 65.75% मतदान हुआ था.