हरियाणा के सभी नए मंत्री बेदाग, जानें सैनी सरकार में कौन सा मिनिस्टर सबसे अमीर?
Haryana Ministers Average Asset: एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक किसी भी मंत्री ने अपने विरूद्ध कोई आपराधिक मामला नहीं होने की एलान किया है. रिपोर्ट के अनुसार सभी 14 मंत्री करोड़पति हैं.
Haryana Ministers Average Asset: हरियाणा के सभी नवनियुक्त मंत्री करोड़पति हैं और उनकी औसत संपत्ति 30.80 करोड़ रुपये हैं. ‘एसोसिएशन डेमोक्रेटिक रिफर्म्स (एडीआर)’ ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. एडीआर ने यह भी कहा है कि किसी भी मंत्री ने अपने विरूद्ध आपराधिक मामले दर्ज नहीं होने की घोषणा की है. एडीआर और हरियाणा इलेक्शन वाच ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत सभी 14 मंत्रियों के हलफनामों का विश्लेषण किया है.
किसी मंत्री के खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं है दर्ज
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक किसी भी मंत्री ने अपने विरूद्ध कोई आपराधिक मामला नहीं होने की एलान किया है. रिपोर्ट के अनुसार विश्लेषण से सामने आया कि सभी 14 मंत्री करोड़पति हैं और उनकी औसत संपत्ति 30.82 करोड़ रुपये है. एडीआर का कहना है कि सबसे अधिक संपत्ति श्रुति चौधरी के पास है जो पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की पोती हैं. तोशाम निर्वाचन क्षेत्र की विधायक श्रुति चौधरी के पास 134.56 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
सीएम की कितनी है संपत्ति?
सबसे कम संपत्ति वाले मंत्री श्याम सिंह राणा हैं. उनके पास 1.16 करोड़ रुपये की सपत्ति है. वह राडौर निर्वाचन क्षेत्र के जन प्रतिनिधि हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री सैनी के पास पांच करोड़ रुपये की और वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल विज के पास 1.49 करोड़ रुपये की संपत्ति है. सैनी स्नातक हैं. अन्य मंत्री विपुल गोयल ने अपने पास 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति होने की घोषणा की है जबकि आरती राव 68 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं.
दस मंत्रियों ने अपने ऊपर कर्ज होने की घोषणा की है. उनमें सबसे अधिक 13.37 करोड़ रुपये का कर्ज श्रुति चौधरी पर है. तीन मंत्रियों ने घोषणा की है कि वह 12 वीं पास हैं जबकि 11 ने स्नातक या उससे अधिक की शिक्षा हासिल करने की बात कही है.
( पीटीआई इनपुट के साथ )
ये भी पढ़ें:
शहबाज शरीफ के साथ डिनर और वेटिंग रूम में बातचीत! क्या फिर से होगी भारत-पाक की यारी?