नारनौंद/टोहाना: ‘’तारीख पर तारीख 21 तारीख कैप्टन अभिमन्यु के लिए याद रखना. यह ढाई किलो का हाथ उठाने नहीं जोड़ने आया हूं.’’ यह बात गुरुदासपुर से बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेता सनी देओल ने गुरुवार को नारनौंद और टोहाना हलके में बीजेपी प्रत्याशियों कैप्टन अभिमन्यु और सुभाष बराला के लिए किए गए रोड शो के दौरान कही.
सुबह करीब 12 बजे सांसद सनी देओल नारनौंद के गांव लोहारी राघो में पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कैप्टन अभिमन्यु मेरे छोटे भाई हैं. सनी ने कहा कि कैप्टन अभिमन्यु ने मेरे गुरुदासपुर के चुनाव में मुझे ताकत दी और चुनाव लड़वाया. उन्होंने कहा कि वे राजनीति में नए-नए आए थे. कैप्टन अभिमन्यु ने उनका मार्गदर्शन किया और चुनाव जीतवाया.
सनी देओल ने कहा, ''आप सभी से अपील है कि कमल का बटन दबाकर इन्हें बड़े मार्जिन से चुनाव जितायें.'' इस दौरान भारी भीड़ देखकर वे गदगद नजर आए. भाषण के अंत में उन्होंने अपना फेवरेट डॉयलॉग ''हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा'' बोलकर खुब तालियां बटोरी.
IN DEPTH: देश के लिए महाराष्ट्र और हरियाणा आर्थिक रूप से कितना मायने रखते हैं?
‘नारनौंद आलो के हाल है’
बीजेपी सांसद ने जनता के साथ भावनात्मक लगाव दर्शाते हुए कहा, ''आप मुझे पसंद करते हो, पापा को पसंद करते हो हमारा आपस का यह जुड़ाव बना रहा है और बना रहेगा.'' उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत हरियाणवी डॉयलॉग के साथ की ‘नारनौंद आलो के हाल है’.
जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी और वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि सनी पाजी को देशप्रेम, जुड़ाव और सम्मान को देखते हुए इतनी बड़ी भीड़ यहां आई है. कैप्टन ने कहा कि 21 तारीख को टकाटक-टकाटक कमल के सामने वाला बटन दबा दियो और 50 हजार की जीत दिलाकर इनके आने को सार्थक कर देना. अभिमन्यु ने कहा, ‘’मैं आपका भाई-बेटा हूं आपके सम्मान, लाज, पगड़ी और आन बान शान को कभी नीचे नहीं झूकने दूंगा. पिछले पांच वर्ष में विकास की बुनियाद रखी है. यह ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है.’’
हरियाणा चुनाव: हुड्डा ने कहा- मोदी से नहीं खट्टर से है मुकाबला
बराला के लिए वोट मांगा आर्शीवाद
वहीं दोपहर बाद सनी देओल ने टोहाना पहुंचे और बीजेपी प्रत्याशी सुभाष बराला के पक्ष में रोड शो किया. शो रेलवे रोड से शुरू होकर चंडीगढ़ रोड और रतिया रोड तक हुआ. इस मौके पर उन्होंने सुभाष बराला के लोगों से वोट देने की अपील की. यहां भी भीड़ उमड़ पड़ी. रोड शो के दौरान सनी देओल ने फिल्मी डायलॉग के माध्यम से अपनी भारी भरकम आवाज से लोगों का आह्वान किया और कहा कि आने वाली 21 अक्तूबर को सुभाष बराला को अधिक से अधिक मत देकर सफल बनाएं.
सुबह से जनता कर रही थी इंतजार
रोड शो के लिए सुबह से लोग सनी देओल के आने का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही सनी देओल टोहाना में पहुंचे और अपना रोड शो आरंभ किया तो हजारों लोग उनको देखने के लिए उमड़ पड़े. सनी देओल को देखने के लिए दुकानों की छतों पर भी लोगों की भारी भीड़ थी.
यह भी देखें