रोहतक: हरियाणा के रोहतक में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गृहमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को जेल भेजने की चेतावनी दी. अमित शाह ने कहा कि मेरा विरोध कर लो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध कर लो, लेकिन अगर भारत माता का विरोध करोगे तो जेल भेज देंगे.


अमित शाह ने राहुल को दिलाई जेएनयू कांड की याद


रैली में अमित शाह ने रोहतक की जनता को जेएनयू कांड की याद दिलाई. जहां कुछ छात्रों पर देशद्रोही नारे लगाने के आरोप लगे थे. तब राहुल ने छात्रों का समर्थन किया था. अमित शाह ने अब उसका जिक्र करते हुए राहुल को जेल भेजने तक की चेतावनी दी है. अमित शाह ने कहा, ‘’राहुल भैया, मेरा विरोध कर लो. मोदी जी का विरोध कर लो. मेरी पार्टी का विरोध कर लो. आपको कोई कुछ नहीं करेगा, लेकिन अगर भारत माता का विरोध करने की कोशिश करोगे तो जेल की सलाखों के पीछे जाओगे.’’


राहुल आर्टिकल 370 के पक्ष में हैं या विरोध में- अमित शाह


अमित शाह ने कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने पर कांग्रेस के रुख और राफेल की ‘शस्त्र पूजा’ की आलोचना करने पर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा, ‘’राहुल गांधी ने आर्टिकल 370 के ज्यादातर प्रावधान निरस्त करने का विरोध किया. मैं राहुल से पूछना चाहता हूं कि वह आर्टिकल 370 के पक्ष में हैं या विरोध में.’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस मोदी सरकार द्वारा लिए गए हर निर्णय का विरोध करती है. देश के लोगों की ऐसी भावना थी कि आर्टिकल 370 और 35-ए के कारण जम्मू-कश्मीर राज्य का भारत में पूर्ण एकीकरण नहीं हो सका था.


आर्टिकल 370 हटाने का राजनीति से कोई संबंध नहीं- अमित शाह


अमित शाह ने आगे कहा कि आर्टिकल 370 के ज्यादातर प्रावधान निरस्त करने का राजनीति से कोई संबंध नहीं है. यह देश की सुरक्षा से का मामला था लेकिन कांग्रेस ने इसके खिलाफ वोट डाला.  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा राफेल की शस्त्र पूजा पर कांग्रेस के कुछ सदस्यों की टिप्पणियों की अप्रत्यक्ष रूप से उल्लेख करते हुए शाह ने कहा, ‘‘कांग्रेस के लोगों यह चीज भी खराब लगी.’’


यह भी पढ़ें-

कश्मीर पर चीन का यू-टर्न: इमरान-जिनपिंग मुलाकात के बाद बोली पाकिस्तान की भाषा, भारत ने भी दिया जवाब


मॉब लिंचिंग Open Letter विवाद: बंद हुआ 49 जानी-मानी हस्तियों के खिलाफ राजद्रोह का मामला

अपनी पसंदीदा होंगकी कार में चेन्नई से महाबलीपुरम का सफर करेंगे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग

The Sky Is Pink: प्रियंका और फरहान की फिल्म को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया, पढ़ें Critics Review