चंडीगढ़: हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. राज्य भर के वोटर सुबह 7 बजे से अपना-अपना वोट डाल रहे हैं. इस बीच टिक टॉक स्टार से बीजेपी उम्मीदवार बनीं सोनाली फोगाट भी वोट डालने पहुंची. इस दौरान उनके साथ काफी लोग मौजूद रहे. कुछ लोगों ने उनके साथ सैल्फी भी ली. सोनाली आदमपुर सीट से चुनाव लड़ रही हैं.


हरियाणा में शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. सोनाली फोगाट के अलावा हरियाणा राजनीति के कई दिग्गज वोट डालने पहुंचे. आदमपुर सीट से सोनाली फोगाट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई को टक्कर दे रही हैं. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कुलदीप बिश्नोई ने सोनाली को लेकर कहा कि सोनाली ने हल्के (विधानसभा क्षेत्र) में एक ईंट तक नहीं लगाई. सिर्फ टिक टॉक स्टार होने से कुछ नहीं होता. जमीन पर काम करना होता है.


LIVE- महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव की पल-पल की अपडेट यहां क्लिक करके जानें-


गौरतलब है कि सोनाली फोगाट पहले अभिनेत्री थीं और उन्होंने कुछ टीवी सीरियल में भी काम किया है. सोनाली टिकटॉक पर भी खासी पॉपुलर हैं और इस प्लेटफॉर्म पर उनके एक लाख से अधिक फॉलोअर हैं. सोनाली टिकटॉक पर लगातार अपने वीडियो शेयर करती रहती हैं. सोनाली फोगाट हरियाणा के बीजेपी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष भी हैं.


बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव में 105 महिलाओं सहित कुल 1169 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जबकि एक उम्मीदवार ट्रांसजेंडर है. हरियाणा के साथ-साथ महाराष्ट्र की भी 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. महाराष्ट्र के नजीते भी 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.


यह भी पढे़ं-


आतंकी ठिकानों पर भारत के प्रहार के बाद झूठ के सहारे पाकिस्तान, सेना ने कई आतंकी कैंप किए तबाह


दिल्ली: BJP ने कहा- हम देंगे AAP से सस्ती बिजली, केजरीवाल बोले- ये लोग सब्सिडी खत्म कर देंगे


कैप्टन अमोल ने बनाया पहला ‘मेड इन इंडिया’ 6 सीटर हवाई जहाज, पीएम मोदी से भी मिले


महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनाव: शाम 6 बजे से देखें Exit Poll, जानें ABP न्यूज़ पर कहां देख सकते हैं