Haryana VIP Seats: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष समेत सात मंत्री पीछे, ये दिग्गज भी चुनाव मैदान में पिछड़े
उचाना से दुष्यन्त चौटाला, बीजेपी की प्रेमलता सिंह से करीब 11 हजार वोटों से आगे हैं जबकि नारनौंद से मंत्री कैप्टन अभिमन्यु सिंह करीब 10 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला जेजेपी उम्मीदवार देवेंद्र सिंह बबली से पीछे चल रहे हैं.
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के जो रुझान आए हैं उनमें किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ नहीं दिख रहा है. सबसे ज्यादा झटका राज्य में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को लग रहा है. बीजेपी के सात मंत्री पीछे चल रहे हैं. खट्टर सरकार में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु नारनौंद सीट से पीछे चल रहे हैं. जेजेपी उम्मीदवार राम कुमार गौतम ने नारनौंद सीट पर बढ़त बना रखी है. महेंद्रगढ़ से चुनाव लड़ रहे रामबिलास शर्मा कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह के मुकाबले पीछे चल रहे हैं. बादली सीट पर खट्टर सरकार में मंत्री ओपी धनखड़ कांग्रेस उम्मीदवार से पीछे चल रहे हैं.
उचाना से दुष्यन्त चौटाला, बीजेपी की प्रेमलता सिंह से करीब 11 हजार वोटों से आगे हैं जबकि नारनौंद से मंत्री कैप्टन अभिमन्यु सिंह करीब 10 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. कद्दावर जाट नेता कैप्टन अभिमन्यु हरियाणा में बीजेपी का बड़ा चेहरा माने जाते हैं.
टोहाना से मौजूदा विधायक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला जेजेपी उम्मीदवार देवेंद्र सिंह बबली से पीछे चल रहे हैं. आदमपुर सीट से बीजेपी ने टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट को मैदान में उतारा है, वो भी कांग्रेस के कुलदीप विश्नोई से पीछे चल रहे हैं. सिरसा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर इनेलो उम्मीदवार अभय चौटाला भी पीछे चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
Explained: दुष्यंत चौटाला का कमाल, एक साल से भी कम समय में हरियाणा की नई 'किंग मेकर' बनी जेजेपी