Haryana Polls Dates Revised: भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तरीख में बदलाव किया है. अब हरियाणा में 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर 2024 को वोटिंग होगी. यह निर्णय बिश्नोई समुदाय के मतदान अधिकारों और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए लिया गया है.


चुनाव रिजल्ट की तारीख में भी हुई बदलाव


इसके अलावा जम्मू कश्मीर और हरियाणा के नतीजों की तारीख में भी बदलाव किया गया है. जम्मू-कश्मीर चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जो 1 अक्टूबर को होना है. जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों के चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.


चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन


चुनाव आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन मं कहा गया, "इससे बड़ी संख्या में लोगों को मतदान के अधिकार से वंचित किया जा सकता है और हरियाणा विधानसभा के आम चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी कम हो सकती है." चुनाव की तारीख से पहले और बाद में छुट्टियों के कारण वोटिंग फीसद कम होने की आशंका को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा था.


चुनाव आयोग की ओर से जारी नेटिफेशन में बताया कि हरियाणा में आगामी त्योहार को देखते हुए यह फैसला लिया गया. ECI ने कहा कि बिश्नोई समुदाय के मतदान के अधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए चुनाव की तारीख को बढ़ाया गया है. ये सदियों से अपने गुरु जम्बेश्वर की याद में आसोज अमावस्या का उत्सवा मनाते हैं.






इससे पहले हरियाणआ बीजेपी राज्य चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य वरिंदर गर्ग ने कहा था कि 1 अक्टूबर (मंगलवार) को विधानसभा चुनाव की तारीख से पहले वीकेंड पर छुट्टी है और उसके बाद कुछ छुट्टियां है, जिससे मतदान फीसद पर असर पड़ सकता है क्योंकि लोग लंबे वीकेंड पर छुट्टी मनाने चले जाते हैं.


ये भी पढ़ें : Freebies Culture: मुफ्त की रेवड़ी पड़ी महंगी! चुनावों से पहले इस राज्य में दिखा असर, समझें- कैसे प्रदेशों को कर रही कंगाल