नई दिल्ली: लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व में सातवें और आखिरी चरण का चुनाव 19 मई को खत्म हो जाएगा. इस दिन 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के 59 सीटों पर चुनाव होना है. अंतिम चरण में कई वीवीआईपी उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां जानिए ऐसे ही उम्मीदवारों और उनके लोकसभा सीट के बारे में.


बिहार-
बिहार में 19 मई को लोकसभा की आठ सीटों पर चुनाव होना है. यहां से कई हाई प्रोफाइल इस चरण में मैदान में हैं. इनमें- पटना साहिब से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और उनके मुकाबले कांग्रेस उम्मीदार शत्रुघ्न सिन्हा हैं. पाटलिपुत्र से आरजेडी उम्मीदाव को लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी उम्मीदवार मैदान में हैं. इनके मुकाबले बीजेपी से राम कृपाल यादव मैदान में हैं. वहीं, काराकाट सीट से आरएलएसपी चीफ उपेंद्र कुशवाहा मैदान में हैं.


उत्तर प्रदेश-
उत्तर प्रदेश के वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उम्मीदवार हैं. गोरखपुर में भी इस बार का मुकाबला दिलचस्प है. यहां से इस बार भोजपुरी सिने स्टार रवि किशन मैदान में हैं. यह सीट यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सेफ सीट मानी जाती है और यहां से बीजेपी 1991 से जीतती आ रही थी. हालांकि, 2018 के उप-चुनाव में बीजेपी को यहां से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, गाजीपुर से रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा चुनाव लड़ रहे हैं. कुशीनगर लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार आरपीएन सिंह चुनाव मैदान में हैं.


पंजाब-
पंजाब की सभी 13 सीटों पर एक ही चरण में 19 मई को मतदान हो रहा है. गुरुदासपुर से बीजेपी ने सनी देओल को चुनाव मैदान में उतारा है. केंद्री य मंत्री हरदेव सिंह पुरी को बीजेपी ने अमृतसर से चुनाव में उतारा है. चंडीगढ़ से बीजेपी ने किरण खेर को एक बार फिर से मौका दिया है. पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल इस बार खुद भी फिरोजपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. सुखबीर सिंह बादल की पत्नी और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल बठिंडा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं.


पश्चिम बंगाल-
पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने महान स्वतंत्रता सैनानी सुभाषचन्द्र बोस के परिवार के सदस्य चन्द्र कुमार बोस को कोलकाता दक्षिण सीट से उम्मीदवार बनाया है. यह सीट कभी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पसंदीदा क्षेत्र हुआ करता था. वह यहां से छह बार चुनाव जीत चुकी हैं. नुसरत जहां और मिमि चक्रवर्ती भी इस बार बशिरहाट और जाधवपुर लोकसभा सीट से टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.


झारखंड और हिमाचल प्रदेश-
झारखंड के दुमका से पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन मैदान में हैं. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर सीट से बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर चुनावी मैदान में हैं. प्रदेश के मंडी सीट से आश्रय शर्मा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. आश्रय के पिता राज्य में बीजेपी सरकार में मंत्री रह चुके हैं.


यह भी पढ़ें-
गोडसे को ‘देशभक्त’ बताने वालीं साध्वी प्रज्ञा की मुश्किलें बढ़ीं, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

साध्वी के नाथूराम को देशभक्त कहने पर कमलनाथ ने कहा- शुक्र है उन्होंने देवता नहीं कहा

हरियाणा: मदद के नाम पर करता थे यौन शोषण, प्रोफेसर सहित तीन सस्पेंड