Himachal Election: 'भाई-बहन की बन नहीं रही है, डेढ़ महीने बाद भी भारत जोड़ो यात्रा में नहीं दिखीं प्रियंका', अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर तंज
Himachal Election 2022: हिमाचल चुनाव को लेकर कांग्रेस, बीजेपी और आप पार्टी ने तैयारी तेज कर दी है. इसी बीच बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
Himachal Assembly Election: केंद्रीय मंत्र अनुराग ठाकुर ने प्रियंका गांधी के हिमाचल दौरे के बीच कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस को लोगों को गुमराह करने वाला बताते हुए कहा कि वो झूठ की राजनीति करती है. साथ ही दावा किया कि केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल के लोगों के लिए सुशासन और ईमानदारी से कई काम किए हैं.
हिमाचल के हमीरपुर में अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाई-बहन (राहुल गांधी और प्रियंका गांधी) में नहीं बन नहीं रही इसलिए भारत जोड़ो यात्रा को डेढ़ महीने हो गए पर बहन (प्रियंका गांधी) यात्रा में शामिल नहीं हुईं. साथ ही उन्होंने राहुल को टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ यात्रा करने वाला बताया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य में फिर से बीजेपी की सरकार आएगी.
प्रियंका गांधी ने कांगड़ा में बीजेपी पर निशाना साधते हुए शुक्रवार (4 नवंबर) को कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव-गांव जा रहे हैं. दूसरी ओर, बीजेपी नेता बगावत की कोशिश कर रहे हैं. इनको पता कि कांग्रेस की सरकार आ रही है.
प्रियंका गांधी ने क्या कहा?
प्रियंका गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस का हिमाचल प्रदेश में सेंट्रल यूनिवर्सिटी, आईआईटी सहित गांव-गांव तक स्कूल बनाए. साथ ही कहा कि हिमाचल का रिवाज जारी है, हिमाचल में फिर से कांग्रेस आ रही है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "वन रैंक, वन पेंशन' नहीं दे सकते, लेकिन अग्निवीर स्कीम हो सकती है, जिससे सेना को ठेके पर दिया जा सकता है. क्या आप अपने बेटों को 4 साल के लिए सेना में भेजेंगे कि वो फिर 4 साल बाद किसी दफ्तर में कर्मचारी बनें."
बीजेपी की तैयारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार (5 नवंबर) को बीजेपी के समर्थन में सिंदर नगर और सोलन में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. राज्य में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. बीजेपी रविवार (6 नवंबर) को हिमाचल प्रदेश के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है.
आप पर भी किया हमला?
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इसने हिमाचल प्रदेश में आत्मसमर्पण कर दिया है. साथ ही उम्मीद जताई कि वो फिर से सत्ता में आएंगे. वहीं कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि इस पार्टी का मतलब ‘भ्रष्टाचार और कमीशन’ है. बता दें कि उन्होंने सलूनी, चंबा, झालेरा और उना में सर्वाजनिक सभाओं को संबोधित किया था.