Himachal Elections: अमित शाह का कांग्रेस पर हमला, बोले- राहुल बाबा 2024 में अयोध्या चले जाना, गगनचुंबी राम मंदिर दिखाई पड़ेगा
Himachal Assembly Election 2022: अमित शाह ने कहा कि सभी चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बने, लेकिन तुष्टीकरण की राजनीति के कारण कांग्रेस राम मंदिर बनाना नहीं चाहती थी.
Amit Shah Himachal Visit: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए राजनेता जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं. बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. उन्होंने बुधवार (2 नवंबर) को हमीरपुर, सोलन, धर्मशाला में जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने हमीरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपके सामने दो विकल्प हैं. एक तरफ कांग्रेस (Congress) पार्टी है जो परिवारवाद से ग्रसित है. दूसरी तरफ पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में बीजेपी (BJP) है जिसका एकमात्र काम, भारत को दुनिया में और हिमाचल को देश में प्रथम बनाना है.
उन्होंने कहा कि 40 साल से 'वन रैंक वन पेंशन' की मांग की जा रही थी, लेकिन कांग्रेस के कान बहरे हो गए थे, उन्हें सुनाई नहीं पड़ता था. जब आपने 2014 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, उन्होंने 2015 में 'वन रैंक वन पेंशन' लागू कर दिया. सभी चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बने, लेकिन तुष्टीकरण की राजनीति के कारण कांग्रेस पार्टी राम मंदिर बनाना नहीं चाहती थी. वो कहते थे मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तिथि नहीं बताएंगे. राहुल बाबा, तिथि चली भी गई और 2024 में अयोध्या चले जाना, गगनचुंबी राम मंदिर वहां दिखाई पड़ेगा.
क्या कहा अमित शाह ने?
अमित शाह ने कहा कि हिमाचल में आयुष्मान भारत के तहत 4 लाख परिवारों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज मिल रहा है. 60 साल तक सरकार चलाने के बाद भी, चार-चार पीढ़ी तक सरकार चलाने के बाद भी माताओं-बहनों को शौचालय नहीं दे पाए थे. आज हिमाचल के हर घर में पीएम मोदी और सीएम जयराम ठाकुर ने शौचालय बनवाने का काम किया है. 7 लाख परिवारों को मुफ्त में अनाज देने का काम मोदी सरकार ने किया है. 9 लाख से अधिक किसानों को सालाना 6 हजार रुपये उनके खाते में भेजने का काम किया. 8 लाख 76 हजार परिवारों को घर में नल से जल पहुंचाने का काम किया.
"सरकार के कामों का हिसाब देने आया हूं"
अमित शाह ने इसके बाद धर्मशाला में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने यहां कहा कि कांग्रेस के राहुल बाबा तो धर्मशाला आएंगे नहीं, लेकिन उनकी पार्टी के लोग जरूर आएंगे. मेरा आप सबसे निवेदन है कि उनसे हिसाब जरूर मांगिएगा. लोकतंत्र के अंदर वोट उसी को देना चाहिए जो जनता के काम का हिसाब भी दे. मैं आज आपके सामने, मोदी सरकार और जयराम सरकार के कामों का हिसाब देने आया हूं.
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को वंदे भारत ट्रेन दी, सोलन में मेडिकल डिवाइस पार्क बनाने का काम किया, ऊना में बल्क ड्रग फार्मा पार्क बनाने का काम किया. चंबा, नाहन, हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज का उन्नयन किया. डबल इंजन की सरकार ने हिमाचल को धुआं मुक्त बनाने का काम किया.
जयराम ठाकुर की तारीफ की
केंद्रीय गृह मंत्री ने इसके बाद सोलन के नालागढ़ में जन रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि नालागढ़ की ट्रांसपोर्ट यूनियन भारत की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट यूनियन है. इनकी कई समस्या थी, जयराम ठाकुर ने इनकी सभी समस्याओं का समाधान निकालकर ट्रांसपोर्ट यूनियन को लंबे समय तक दिक्कतों से मुक्त करने का काम कर दिया. अटल जी के समय से ही नालागढ़ का भारतीय जनता पार्टी ने विशेष ध्यान रखा है. इंडस्ट्रियल पैकेज से नालागढ़ को सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र की पहचान देने का काम बीजेपी (BJp) ने किया है.
ये भी पढ़ें-
Himachal Elections: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए BJP इस दिन जारी करेगी अपना घोषणापत्र