Himachal Assembly Elections 2022: हिमाचल प्रदेश में सभी विधानसभा सीटों (68 सीटों) पर एक ही चरण में 12 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं. हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पहले से ही सत्ता में है. चंबा जिले के भरमौर विधानसभा सीट से बीजेपी ने डॉ. जनक राज को अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने एक रैली के दौरान कहा कि "एक डॉक्टर के रूप में मैं केवल बीमार व्यक्तियों का इलाज कर सकता हूं, लेकिन मेरे निर्वाचन क्षेत्र में, सिस्टम भी रोगग्रस्त है, जिसके लिए एक बड़ी सर्जरी की आवश्यकता होती है. इसलिए, मैं यहां हूं"
43 साल के डॉ जनक राज, पेशे से एक न्यूरोसर्जन हैं और शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (IGMC) में पूर्व वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक रह चुके हैं.
अलग है प्रचार करने का तरीका
माथे पर तिलक और हिमाचली टोपी के साथ एक कड़क भगवा कुर्ता पहने जब वह शनिवार को एक रैली में पहुंचे तो उनका स्वागत "डॉक्टर जी को जय श्री राम, डॉक्टर जी को जय राम" के नारों से किया गया. वहां उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार ठाकुर सिंह भरमौरी (75) पर खूब हमला बोला. पूर्व मंत्री के उपर अपने कार्यकाल के दौरान अवैध पेड़ काटने और भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करना पड़ा था.
कांग्रेस के मंत्री पर लगा था आरोप
उन्होंने कहा कि “भरमौरी जी सच में जमीन से जुड़े नेता हैं, तभी तो गरीब लोगों की जमीन हड़पते हैं". डॉ. राज मूल रूप से गद्दी राजपूत समुदाय से आते हैं. इस समय जहां भी वह रैली करने के लिए जाते हैं, वहां वह तुरंत स्थानीय ग्रामीणों से जुड़ जाते हैं.
कौन से मुद्दे को उठाया
अपनी रैली के दौरान उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लिए अभी भी पक्की सड़कें, सरकारी स्कूलों में पर्याप्त बुनियादी ढांचे और विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ एक अस्पताल बनाने के काम को पूरा करना है. बीजेपी ने मौजूदा विधायक जिया लाल कपूर की अनदेखी करते हुए इन्हें टिकट दिया गया है.
स्थानीय लोगों का इलाज भी कर रहे हैं
राज की मौजूदगी का मतलब स्थानीय लोगों के लिए पूर्व सरकारी डॉक्टर से प्रिस्क्रिप्शन लेने का भी मौका मिलता है. जैसे ही वह अपना भाषण समाप्त करते हैं, स्थानीय ग्रामीण लोग अपनी मेडिकल रिपोर्ट और एक्स-रे के साथ लाइन में लग जाते हैं. डॉ. राज ने चुनाव लड़ने के कारण इसी साल के अक्टूबर महीने में डॉक्टर के पेशे से इस्तीफा दे दिया था.
खुद को बताया राष्ट्रवादी
खुद को राष्ट्रवादी बताते हुए राज कहते हैं कि उन्होंने बीजेपी को इसलिए चुना क्योंकि यह एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश के बारे में सोचती है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वह " उनके जैसा बनना चाहते हैं", राज ने कहा कि "वह वाजपेयी ही थे जिन्होंने प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना शुरू की, और सड़कें हमारे गांवों में आईं. नहीं तो गांवों के बारे में कौन सोचता है?”
भरमौरी पर बोला हमला
भरमौरी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि “क्या आप लोगों को ऐसे नेता की जरूरत है जो गाता और नाचता हो या वास्तव में काम करता हो? मैं अनुमान लगा सकता हूं कि यह उनका आखिरी चुनाव होगा.'' बता दें कि भरमौरी ने संगीत के क्षेत्र में स्नातक कोर्स किया है.
डॉ. राज ने क्या कहा
अस्पताल, स्कूल और मोबाइल-इंटरनेट पर जोर देते हुए डॉ.राज ने कहा कि “मैंने एक न्यूरोसर्जन के रूप में अपना आशाजनक करियर नहीं छोड़ा है, ताकि लोग बाद में मेरा उपहास कर सकें. मैं यहां नई शुरुआत करने आया हूं.
खुद को बताया राम भक्त
खुद को "राम भक्त" कहते हुए उन्होंने मतदाताओं से कहा कि "उन्हें कांग्रेस से उनकी पार्टी में शामिल होने के लिए कई फोन आए," और "वह बस उस पार्टी का हिस्सा नहीं हो सकते जो भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाती है और माता की जय" कहने से हिचकिचाती है. उन्होंने कहा कि “मैं उस पार्टी का हिस्सा नहीं हो सकता जो मेरे सनातन धर्म, मेरे भगवान राम पर सवाल उठाए."
Himachal Assembly Elections 2022 : बीजेपी के पेशे से डॉक्टर उम्मीदवार जनक राज बोले- 'रोग ग्रस्त सिस्टम को ठीक करूंगा'
ABP Live
Updated at:
07 Nov 2022 06:14 PM (IST)
HP News : हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव में भरमौर की सीट चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इस सीट पर कांग्रेस ने पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी को टिकट दिया है.
डॉ. जनक राज (source - TWITTER )
NEXT
PREV
Published at:
07 Nov 2022 06:13 PM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -