Himachal Pradesh Assembly Elections: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) ने अपने चार पूर्व विधायकों समेत पांच नेताओं को निष्कासित कर दिया है. बीजेपी की ओर से सोमवार (31 अक्टूबर) को कहा गया कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी के अधिकांश उम्मीदवारों के खिलाफ स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी के इन पांच कार्यकर्ताओं को अगले 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है.
बीजेपी ने जिन नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया है उनमें पूर्व विधायक तेजवंत सिंह नेगी, पूर्व विधायक किशोरी लाल, पूर्व विधायक मनोहर धीमान, प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार और पूर्व विधायक केएल ठाकुर शामिल हैं.
टिकट न मिलने पर हुए बागी
बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में कई मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया है. जिसके बाद बीजेपी से बागी होकर इनमें से कई नेता निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे हैं. दो दिन पहले ही बीजेपी ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में प्रेम सिंह द्रैक को भी छह साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया था.
हिमाचल में 12 नवंबर को होगा मतदान
प्रेम सिंह द्रैक ने 2012 और 2017 में रामपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और दोनों बार कांग्रेस के उम्मीदवार से हार गए थे. वह रामपुर (एससी) सीट से टिकट के दावेदार थे, लेकिन पार्टी ने एक नया चेहरा मैदान में उतारने का फैसला किया. बता दें कि, हिमाचल प्रदेश में एक चरण में विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections) होंगे. राज्य में मतदान 12 नवंबर को होगा और मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी.
ये भी पढ़ें-