Himachal Elections: 'पीएम मोदी की वजह से भारत आज कर रहा दुनिया का नेतृत्व', मंडी में बोले सीएम योगी, कांग्रेस पर भी वार
Himachal Assembly Elections: सीएम योगी ने कहा कि जब भी देश में संकट आता है तो दोनों 'भाई-बहन' देश छोड़कर चले जाते हैं.
Yogi Adityanath In Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही चुनाव प्रचार तेज होता जा रहा है. सभी दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं और एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इस कड़ी में सोमवार (7 नवंबर) को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिमाचल प्रदेश के मंडी (Mandi) में जनसभा को संबोधित किया.
मंडी के दारंग में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपने पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा किया और 500 साल के संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनाया गया. आज देश में जो बदलाव दिख रहा है, वह पीएम मोदी के नेतृत्व की वजह से है. कभी उपेक्षित रहा भारत आज दुनिया का नेतृत्व कर रहा है.
कांग्रेस पर बोला हमला
सीएम योगी ने कहा कि जब कांग्रेस न आपको सुरक्षा दे सकती है, न सम्मान दे सकती है, न विकास करा सकती है. तो कांग्रेस को चुनना ही क्यों है? उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भी देश में संकट आता है, दोनों 'भाई-बहन' देश छोड़कर चले जाते हैं. कांग्रेस का 'हाथ' माफियाओं के साथ सदैव रहा है.
जेपी नड्डा ने भी साधा निशाना
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी चुनाव प्रचार के लिए हिमाचल प्रदेश में हैं. उन्होंने भी सोमवार को कोटखाई में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान नड्डा ने कहा कि एक समय था, जब प्रधानमंत्री कहते थे कि मैं एक रुपये भेजता हूं तो 85 पैसे न जाने कहां फंस जाते हैं.
नड्डा ने कहा कि अभी प्रधानमंत्री शिमला आए थे, उन्होंने एक बटन दबाया और किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये पहुंच गए. पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम जयराम ने हिमाचल की आम जनता को मजबूत बनाया है. बता दें कि, हिमाचल की 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 नवंबर को मतदान होना है और 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे.
ये भी पढ़ें-