Himachal Election 2022: हिमाचल के पच्छाद में AAP वर्कर पर हमला, भाजपा पर लगाया आरोप, चुनाव आयोग से शिकायत
हिमाचल के पच्छाद में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पर हमला हुआ है जिसमें वह जख्मी हो गए. इसके लिए पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा है. 'आप' ने कहा कि यह हमला भाजपा के गुंडों ने कराया है.
![Himachal Election 2022: हिमाचल के पच्छाद में AAP वर्कर पर हमला, भाजपा पर लगाया आरोप, चुनाव आयोग से शिकायत Himachal Election 2022 AAP worker attacked in Pachhad, party accused on bjp Himachal Election 2022: हिमाचल के पच्छाद में AAP वर्कर पर हमला, भाजपा पर लगाया आरोप, चुनाव आयोग से शिकायत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/12/9cf09eb464c5f777e9e9554164a5e9851668227011892398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Attack on AAP member: हिमाचल में आज 68 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. आरोपों और प्रत्यारोपों का दौर भी जारी है. बता दें कि पच्छाद में आम आदमी के कार्यकर्ता पर हमला हुआ है, जिसमे वह जख्मी हो गए हैं. इस हमले के लिए आप ने भाजपा पर निशाना साधा है. आप ने कहा कि यह हमला भाजपा के गुंडों ने कराया है. दरअसल पार्टी ने अपने 'आप हिमाचल प्रदेश' के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया कि हिमाचल की जनता देख ले कौन क्या कर रहा है. पच्छाद में हमारे कार्यकर्ता पर भाजपा के गुंडों ने हमला किया है. इस पर आप के कार्यकर्ताओ ने ECISVEEP से निवेदन कर कहा कि ऐसी हिंसा पर जल्द से जल्द रोक लगाई जाए. साथ ही आप ने अपनी पार्टी की एकता का परिचय देते हुए कहा कि हमारी पार्टी अपने हर एक कार्यकर्ता के साथ खड़ी है.
आज 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव
हिमाचल में आज सभी 68 विधानासभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है. सभी मतों की गणना 8 दिसंबर को की जाएगी. हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों पर 412 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिसमें से पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 388 है. वहीं महिला उम्मीदवारों की संख्या केवल 24 है. बता दें कि आज हिमाचल के 12 जिलों में मतदान होगा, जिसमें कुल 55 लाख 07 हजार 261 मतदाता भाग लेंगे और 412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. 55 लाख मतदाताओं में से 27 लाख 80 हजार 208 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 27 लाख 27 हजार 16 महिला मतदाता भाग लेंगी.
हिमाचल में वर्तमान में भाजपा की सरकार है और वह इस बार भी अपनी सत्ता को बरकारार रखने की पुरजोर कोशिश में जुटी है. इसलिए प्रदेश में चुनाव प्रचार की कमान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाली थी. इस बार भी भाजपा विकास से एजेंडे पर सवार हो कर चुनाव में सफलता दोहराने की कोशिशों में जुटी है तो वहीं कांग्रेस का मानना है कि प्रदेश में हर पांच साल में सत्ता बदलने का नियम जारी रहेगा इसलिए इस बार प्रदेश की जनता कांग्रेस की पार्टी की सत्ता में वापसी करवाएगी.
यह भी पढ़े: Anti-incumbency in Himachal: 1985 से 2017 तक, हिमाचल में सत्ता बदलती रही है जनता! क्या इस बार बदलेगा रिवाज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)