Himachal Election 2022: हिमाचल में मतदान जारी, राहुल गांधी ने की जनता से अपील कहा- कांग्रेस को वोट दें, सत्ता में बदलाव जरूरी
हिमाचल प्रदेश में मतदान से पहले राहुल गांधी ने लोगोंं से अपील की सभी प्रदेशवासी अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए कांग्रेस को ही वोट दें.
Rahul Gandhi Appeal for Voting: हिमाचल के सभी 12 जिलों की 68 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. ऐसे में सभी पार्टियां जीत की पुरजोर कोशिशों में लगी हुई हैं. मतदान से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की है. कांग्रेस का मानना है कि प्रदेश में हर 5 साल में सत्ता परिवर्तन का नियम जारी रहेगा. कांग्रेस प्रदेश में अपना खोया हुआ गौरव वापस चाहती है इसलिए राहुल गांधी ने मतदान से पहले लोगों से अपील की. राहुल ने प्रदेशवासियों से कहा कि आप सभी भारी संख्या में मतदान करें और हिमाचल की प्रगति और खुशहाल भविष्य के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दें.
क्या बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा कि प्रदेशवासी ओल्ड पेंशन स्कीम के लिए मतदान करेंगे,रोजगार के लिए मतदान करेंगे. साथ ही साथ हर घर लक्ष्मी और हिमाचल के उज्ज्वल भविष्य के लिए मतदान करेंगे. हालांकि राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के लिए महाराष्ट्र में हैं. हिमाचल में मतदान सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा में शुरू हुआ.
चुनाव में कुल 55 लाख 07 हजार 261 मतदाता भाग लेंगे और 412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. 55 लाख मतदाताओं में से 27 लाख 80 हजार 208 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 27 लाख 27 हजार 16 महिला मतदाता भाग लेंगी. तो वहीं 38 थर्ड जेंडर वोटर भी भागीदारी बनेंगे.
एंटी-इन्कंबैंसी से बचना भाजपा के लिए चुनौती
हिमाचल में सभी पार्टियों का हाई वोल्टेज रैली 10 नंवबर को समाप्त हो गई थी. प्रदेश में चुनावी जंग सत्तारूढ़ भाजपा और अन्य पार्टियों के बीच है. इस बार भाजपा 1992 से हर पांच साल में प्रदेश की सत्ता में वापसी करने की वैकल्पिक पार्टी नहीं बनना चाहती है. भाजपा चाहती है कि हिमाचल में वर्षों पुराना नियम टूटे. दूसरी ओर कांग्रेस जनता से किए हुए 10 वादों के आधार पर सत्ता में वापसी करना चाहती है. वहीं आम आदमी पार्टी भी अपनी छाप छोड़ने की कोशिशों में लगी हुई है. इसलिए वह अकेले 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. भाजपा के लिए चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए सबसे बड़ी चुनौती एंटी-इन्कंबैंसी से बचने की और वैकल्पिक सरकार को बदलने की होगी.
मतदान के लिए बने 7,881 पोलिंग बूथ
चुनाव आयोग के अनुसार आज हिमाचल में मतदान के लिए 7,881 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इसमें से कांगड़ा जिलें में सबसे अधिक 1625 पोलिंग बूथ हैं. सबसे कम 92 पोलिंग बूथ लाहौल-स्पीति जिले में हैं. बता दें कि 7235 पोलिंग बूथ ग्रामीण इलाकों में हैं जबकि शहरी इलाकों में 646 पोलिंग बूथ हैं. इसके अलावा प्रदेश में सिध्दबाड़ी(धर्मशाला), बड़ा भंगाल (बैजनाथ) और ढिल्लो( कसौली) में सहायक पोलिंग बूथ भी बनाए गए.
सीएपीएफ के 6700 कर्मी तैनात
निष्पक्ष मतदान के लिए चुनाव आयोग सख्ती पर कायम है. प्रदेश में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 67 कंपनियों में से 6700 कर्मियों को तैनात किया गया है. 15 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कंपनियों को भी तैनात किया गया है. इन सबके अलावा प्रदेश में 50,000 सरकारी कर्मचारी और 25000 पुलिस बल भी राज्य में तैनात हैं.
भाजपा, आप, कांग्रेस के अलावा चुनावी मैदान में बहुजन समाजवादी पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी भी चुनाव लड़ रही हैं. गौरतलब है कि 2017 में भाजपा ने 68 सीटों में से 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि सिर्फ कांग्रेस ने मात्र 21 सीट ही हासिल की थी.