Himachal Election: क्या नाचन विधानसभा सीट पर BJP लगा पाएगी जीत की हैट्रिक?
हिमाचल प्रदेश के नाचन विधानसभा सीट पर इस बार बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी. बता दें कि इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने पिछले दो विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की है.
हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत सभी अन्य पार्टियों ने कमर कस ली है. अभी से कई विधानसभा सीटों पर कांटे की टक्कर मानी जा रही है. हिमाचल विधानसभा की सबसे अधिक चर्चा में रहने वाली सीटों में एक नाचन विधानसभा सीट भी है. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने पिछले दो विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की है. ऐसे में इस बार सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस बार बीजेपी इस सीट पर जीत की हैट्रिक लगा पाएगी.
नाचन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा सीट पर बीजेपी के विनोद कुमार विधायक है. यह सीट हिमाचल प्रदेश विधानसभा (Himachal Chunav 2022) में सीट नंबर 28 है.
क्या हुआ था नाचन विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव में
नाचन विधानसभा सीट पर बीजेपी ने पिछले चुनाव में जीत हासिल की थी. नाचन विधानसभा सीट पर साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कुल 62.85 प्रतिशत वोट पड़े थे. इस सीट पर बीजेपी विनोद कुमार ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लाल सिंह कौशल को शिकस्त दी थी. विनोद कुमार ने लाल सिंह को 15,896 वोटों के मार्जिन से हराया था.
इस बार इस सीट पर किससी किससे टक्कर
इस बार इस सीट पर बीजेपी ने जहां एक बार फिर विनोद कुमार पर भरोसा जताया है तो वहीं कांग्रेस ने प्रत्याशी बदलते हुए नरेश कुमार को इस सीट से टिकट दिया है. नाचन विधानसभा सीट पर मुकाबला त्रिकोणिय बनाने के लिए आम आदमी पार्टी ने जबना चौहान को टिकट दिया है.
क्या है इस सीट का इतिहास
चुनाव आयोग के मुताबिक, इस सीट पर कुल वोटर्स की संख्या 77,783 है. यह सीट बीजेपी की झोली में ही जाती रही है. पिछले पांच बार से बीजेपी ने इस सीट पर चुनाव जीता है. इश सीट पर1977 में जनता पार्टी की ओर से दिले राम को जीत मिली. अगले चुनाव में वो बीजेपी की तरफ से लड़े और फिर जीते. 1985 में टेत चंद डोगरा ने इस सीट पर फतह हासिल की. 1990 में बीजेपी के दिले राम, 1993 में दिले राम ने निर्दलीय लड़ते हुए फिर जीत हासिल की. 1998 में कांग्रेस के टेक चंद डोगरा को जीत मिली. 2003 में भी उन्होंने जीत दर्ज किया. इसके बाद बीजेपी की ओर से 2007 में दिले राम ने और फिर 2012 और 2017 में बीजेपी के विनोद कुमार चौहान को जीत मिली.