Himachal Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है. हिमाचल में लगभग जीत की तस्वीर साफ हो चुकी है. प्रदेश में कांग्रेस बाजी मारती हुई नजर आ रही है, लेकिन बीजेपी के उम्मीदवार और चायवाला के नाम से मशहूर संजय सूद लगातार पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश जनारथा उनसे लगातार आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के रुझान के मुताबिक संजय सूद 12 हजार 566 मत हासिल कर पाए हैं जबकि कांग्रेस के हरीश जनारथा 15 हजार 576  मतों पर पकड़ बनाए हुए हैं. 


कौन हैं संजय सूद चायवाला


बीजेपी के उम्मीदवार संजय सूद शिमला से बतौर उम्मीदवार चुनाव लड़े थे. वह पुराने बस अड्डे पर चाय की दुकान लगाते थे. हालांकि यह उनका पहला चुनाव है. बीजेपी ने जातीय समीकरण के मद्देनजर संजय सूद को टिकट दिया था क्योंकि शहर में सूद समुदाय के वोटर्स सबसे अधिक हैं. बता दें कि संजय सूद के बारे में सबसे रोचक बात यह है कि चायवाले होने के साथ ही उनके पास करोड़ों रुपये की संपत्ति भी है.


3 करोड़ के मालिक हैं सूद


शिमला से बीजेपी के उम्मीदवार संजय सूद उर्फ चायवाला ने नामांकन के दौरान चुनाव आयोग को अपने हलफनामे में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा किया था. संजय ने अपने हलफनामे में 2.70 करोड़ रुपये की संपत्ति दर्ज कराई थी, जिसमें से उनके पास 1 करोड़ की चल और 1.70 करोड़ की अचल संपत्ति है.


चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामे में चल संपत्ति में उनके पास 53.94 लाख, पत्नी के पास 45.75 लाख और बच्चे के पास 1.55 लाख जमा है. बता दें कि संजय सूद के पास 40 हजार के जेवर हैं और उनकी पत्नी के पास 15 लाख के जेवर हैं. यही नहीं इसके अलावा उनके पास एक मारुति कार भी है और पत्नी के पास 13 लाख की लग्जरी कार है. संजय के पास 4 बैंक खातों में 4 लाख से ज्यादा राशि जमा है. 


यह भी पढ़ें: Gujarat Results 2022: गुजरात में असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM की फजीहत, NOTA से भी कम वोट मिले