Himachal Elections 2022: हिमाचल में वोट डालने के बाद जेपी नड्डा का AAP पर निशाना, कहा- "वो बैनर बेस्ड पार्टी है, हम कैडर बेस्ड पार्टी हैं"
HP Elections News : हिमाचल प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आप पर निशाना साधा है.
Himachal Pradesh Elections 2022: हिमाचल प्रदेश में आज सभी 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. सुबह 8 बजे से ही सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रहे हैं. सुबह नौ बजे तक राज्य में 5 फीसदी मतदान हो चुका है. आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी वोट डालने के लिए बिलासपुर विधानसभा के पोलिंग बुथ पहुंचे थे. नड्डा ने परिवार के साथ वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें यहां आने का मौका मिला. उन्होंने सभी से वोट करने की अपील की. इसके अलावा आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि "वो बैनर बेस्ड पार्टी हैं, हम कैडर बेस्ड."
उन्होंने कहा कि वह लाइन में लगे थे लेकिन, लोगों ने उन्हें पहले मतदान करने का मौका दिया. साथ ही वह यहां किसी भी तरह के वादे या दावे करने से बचे. जेपी नड्डा अपना वोट डालने के बाद परिवार के साथ रवाना हुए. जाने से पहले वो गांव के लोगों से मिले, दो बुजुर्ग महिलाओं के साथ बात की, उनका हाल जाना. इस दौरान गांव के लोगों से भी बात की. गांव के लोगों के साथ और दोनों बुजुर्ग महिलाओं से एबीपी न्यूज ने बात की. महिलाओं ने कहा कि नड्डा जी को बचपन से देखा है. वह अच्छे व्यक्ति हैं. गांव के लोगों का कहना है कि जब भी वो आते हैं इसी तरह मिलते हैं, तो बात करते हैं. उनकी वजह से ही विजयपुर गांव को ग्रामसभा का दर्जा मिला और पहली बार बिना चुनाव के ग्राम प्रधान चुना गया था.
प्रजातंत्र की दृष्टि से देखा जाए तो आज का दिन त्योहार का दिन होता है जिस दिन जनता अपने मतों का प्रयोग कर अपनी पसंद की सरकार 5 साल के लिए चुनती है। मैं सबसे निवेदन करता हूं कि अधिक से अधिक मतों का प्रयोग करें और प्रजातंत्र को मजबूत बनाए: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा https://t.co/Xr8cRa7dZR pic.twitter.com/BovLEJZddd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2022
केजरीवाल ने की अपील