हिमाचल चुनाव: हिमाचल में मतदान से पहले किन तीन मुद्दों को लेकर चिंतित हैं CM जयराम ठाकुर, जानिए
Himachal Pradesh Election 2022: 8 नवंबर को ट्विटर पर एक स्पेस में हिस्सा लेते हुए ठाकुर ने जीत का भरोसा जताया था. उन्होंने कहा कि बीजेपी का अभियान कांग्रेस की तुलना में कहीं अधिक प्रभावी है
Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लगता है कि 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में भाजपा सरकार के लिए तीन मुद्दे चिंता का विषय हैं. हालांकि इसको लेकर वो आश्वस्त हैं कि राज्य में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनने जा रही है.
8 नवंबर को ट्विटर पर एक स्पेस में हिस्सा लेते हुए ठाकुर ने जीत का भरोसा जताया था. उन्होंने कहा कि बीजेपी का अभियान कांग्रेस की तुलना में कहीं अधिक प्रभावी है. पहाड़ी राज्य में बीजेपी का प्रचार कांग्रेस से बेहतर रहा है.
हिमाचल प्रदेश के सीएम ने कहा कि 1984 के बाद से किसी भी सरकार (भाजपा या कांग्रेस में से) ने विधानसभा चुनाव में जीत को नहीं दोहराया है. हम ये रिवाज बदलेंगे."
जयराम ठाकुर ने कहा कि बीजेपी एक वक्त पर राज्य में कांग्रेस से पिछड़ रही थी लेकिन अब स्थिति में सुधार हुआ है. हम नया रिवाज बनाएंगे. उन्होंने दावा किया, “हम कांग्रेस से आगे हैं. राहुल गांधी अदृश्य हैं. उनके पास केवल एक प्रमुख नेता (हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष) प्रतिभा सिंह हैं जो सक्रिय हैं.
हालांकि, सीएम ने कहा कि राज्य चुनाव में बीजेपी के लिए तीन मुद्दे चिंता का विषय हैं. उन्होंने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस), सरकारी कर्मचारी और सरकारी नौकरी और पार्टी के भीतर विद्रोह, जैसे तीन मुद्दे गिनवाएं. हालांकि उन्होंने दावा किया कि सौभाग्य से पार्टी में विद्रोह थम गया है.
आपको बता दें कि कांग्रेस भी अपनी रणनीति के तहत मुख्य रूप से इन तीन मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को मतदान है. राज्य में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं. इस वक्त हिमाचल में बीजेपी की सरकार है. राज्य के सीएम जयराम ठाकुर हैं.