Himachal ABP C-Voter Opinion Poll: हिमाचल प्रदेश में शनिवार (12 नवंबर) को विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) के लिए वोट डाले जाएंगे. मतदान की घड़ी बेहद करीब है, ऐसे में राज्य की जनता का मूड क्या है, यह जानने की कोशिश की जा रही है. एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर (ABP News C-Voter Survey) ने हिमाचल (Himachal) की जनता की राय जानी.
कौन सी पार्टी के खाते में कितनी सीटें जा सकती हैं, इसे लेकर सी-वोटर के पिछले तीन ओपिनियन पोल (Himachal ABP C-Voter Opinion Poll) में जनता ने अलग-अलग आंकड़े बताए. ओपिनियन पोल के नतीजों के आधार पर आइये जानते हैं कि किस पार्टी की कितनी सीटें बढ़ीं या घटीं.
एबीपी न्यूज सी-वोटर ओपिनियन पोल: 3 अक्टूबर 2022
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं. सरकार बनाने के लिए 35 सीटें जीतना जरूरी है. एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ओपिनियन पोल के तीन अक्टूबर को जारी किए गए नतीजों में बीजेपी को 37 से 45 सीटें मिलती दिखाई गईं. कांग्रेस के खाते में 21 से 29 सीटें जाती दिखाई गईं. आम आदमी पार्टी को शून्य से एक और अन्य को शून्य से तीन सीटें तक मिलती दिखाई गईं.
एबीपी न्यूज सी-वोटर ओपिनियन पोल: 14 अक्टूबर 2022
14 अक्टूबर को जारी किए गए सी-वोटर के नतीजों में बीजेपी को मामूली बढ़त और कांग्रेस को घाटा होता हुआ नजर आया. ओपिनियन पोल की इस तारीख के नतीजों के मुताबिक, हिमाचल में बीजेपी को 38 से 46 सीटें, कांग्रेस को 20 से 28 सीटें, आम आदमी पार्टी को शून्य से एक और अन्य को शून्य से तीन सीटें तक मिलती दिखाई गईं.
एबीपी न्यूज सी-वोटर ओपिनियन पोल: 9 नवंबर 2022
चुनाव की तारीख से दो दिन पहले सामने आए एबीपी न्यूज सी-वोटर ओपिनियन पोल के नतीजों में कांग्रेस की सीटों में बढ़त दिखी तो बीजेपी की कुछ सीटें घट गईं. ओपिनियन पोल के नतीजे में बीजेपी को 31 से 39 सीटें, कांग्रेस के 29 से 37 सीटें, आम आदमी पार्टी को शून्य से एक और अन्य को शून्य से तीन सीटें तक मिलती दिखाई गईं.
चूंकि राज्य में बहुमत का आंकड़ा 35 सीटों का है, इसलिए ओपिनियन पोल के तीनों ही तारीखों के नतीजों में बीजेपी सरकार बनाती नजर आ रही है. अगर ऐसा हुआ तो बीजेपी राज्य में चली आ रही करीब साढ़े तीन दशक की परंपरा को तोड़ देगी. दरअसल, 1985 के बाद से अब तक हुए चुनावों में हर बार सत्ता परिवर्तन देखा गया है.
कब किसकी सरकार बनी?
हिमाचल प्रदेश में 1952 से लेकर 1977 तक कांग्रेस की सरकार रही, 1977 में जनता पार्टी की नेतृत्व वाली सरकार बनी. 1980 और 1985 में कांग्रेस फिर लगातार सत्ता में आईं. इसके बाद से कोई भी पार्टी लगातार दूसरी बार राज्य में सरकार बनाने में असफल रही.
हिमाचल प्रदेश के करीब 55 लाख मतदाता इस बार मतदान करेंगे. पार्टियां 10 नवंबर की शाम तक चुनाव प्रचार कर पाएंगी. बुधवार (9 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के शाहपुर और सुजानपुर में चुनावी रैलियां कीं. कांग्रेस की ओर से पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा चुनावी रैलियां कर रही हैं.
Note: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना गुजरात के साथ 8 दिसंबर को की जाएगी. एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर की ओर से किए गए सर्वे पूरी तरह से जनता की राय पर आधारित हैं, इससे एबीपी न्यूज का कुछ भी लेना-देना नहीं है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.