Himachal Postal Ballot Vote: हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कुल 5093 लोगों ने पोस्टल बैलेट (डाक मतपत्र) के जरिए वोट डाला. मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग ने बुधवार को यह जानकारी दी. चुनावी प्रक्रिया को समावेशी बनाने और विशेष श्रेणी के मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए, राज्य में 80 से अधिक उम्र के लोगों, विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) मतदाताओं और आवश्यक सेवाओं में कार्यरत लोगों को 170,403 फॉर्म 12-डी जारी किए गए थे.
गर्ग ने कहा कि कुल फार्मों में से 43,143 फार्म चुनाव कार्यालय को प्राप्त हुए. उन्होंने कहा कि इन मतदाताओं से डाक मतपत्र लेने की प्रक्रिया एक नवंबर से शुरू हो गई है और मतदान से एक दिन पहले 11 नवंबर से पहले पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि 80 प्लस के 4330 डाक मतपत्र और दिव्यांगजनों के 763 मतपत्र प्राप्त हुए. कांगड़ा में 366, कुल्लू में 297, मंडी में 1,991, ऊना में 528, बिलासपुर में 838, सोलन में 315, शिमला में 669 और किन्नौर में 89 डाक मत डाले गए.
12 नवंबर को वोटिंग, 8 दिसंबर को नतीजे
हिमाचल की सभी 68 विधानसभा सीटों पर में 12 नवंबर को मतदान होंगे और रिजल्ट 8 दिसंबर नतीजे आएंगे. बता दें, मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और इस साल मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की सरकार का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है.
हिमाचल प्रदेश में कुल वोटर्स की संख्या 55.07 लाख है. इनमें 27.80 लाख पुरुष और 27.27 लाख महिला वोटर हैं. इसके अलावा, 37 थर्ड जेंडर हैं. वहीं, इस साल 1.64 लाख नए वोटर लिस्ट में शामिल किए गए हैं, जो पहली बार हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करेंगे. हिमाचल चुनाव 2022 के लिए प्रदेश में कुल 7881 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.