Himachal Pradesh Election 2022 Schedule: हिमाचल प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे सभी पार्टियां यहां प्रचार के लिए पहुंच रही है. हिमाचल प्रदेश बीजेपी में बगावत को लेकर राजनीति गर्म है. वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) का कुछ ग्रामीण महिलाओं के साथ सेल्फी लेते हुए वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है. अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग विधानसभा चुनाव में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. कल उन्होंने ज्वालामुखी विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी रविंद्र सिंह रवि के प्रचार के लिए पहुंचे थे.
ग्रामीण महिलाओं के साथ मंत्री ने ली सेल्फी
चुनाव प्रचार पर जाने के दौरान रास्ते में कुछ महिलाओं ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की गाड़ी रोक लगी. ये ग्रामीण महिलाएं हाथों में अपना मोबाइल फोन लेकर मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ सेल्फी लेना चाह रहीं थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे गाड़ी रुकी कुछ महिलाएं वहां इकट्ठा हो गईं और सेल्फी लेने की कोशिश करने लगीं.
इस पर अनुराग ठाकुर ने खुद ग्रामीण महिला से उनका फोन मांगा और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए गाड़ी से बाहर निकल गए. बारी-बारी से ग्रामीण महिलाओं ने अनुराग ठाकुर के साथ सेल्फी खिंचवाई, उसके बाद मंत्री अनुराग ठाकुर वहां से निकल गए.
गिनाये अपनी सरकार की उपलब्धि
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ज्वालामुखी विधानसभा की जनसभा में बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि मौतौर से शिमला तक हाईवे की सड़क के लिए नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. उन्होंने कहा कि किसानों पर बोझ ना पड़े इसके लिए केंद्र सरकार हजारों करोड़ की सब्सिडी देती है.
मौतौर से शिमला तक हाईवे की सड़क के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. रेलवे लाइन भी ऊना से दौलतपुर चौक तक पहुंचा दी और वन्दे भारत ट्रेन भी ऊना से चला दी . नौजवानों के रोजगार के लिए बल्क ड्रग पार्क भी बना दिए.
चुनाव प्रचार के लिए मंत्री अनुराग ठाकुर देहरा विधानसभा भी पहुंचे. यहां उन्होंने राज्य की जयराम सरकार केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 3 करोड़ 22 लाख लोगों को पक्का मकान, 12 करोड़ को शौचालय और 3 करोड़ 22 लाख घरों को बिजली उपलब्ध कराया.