Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) की ओर से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होते ही दोनों दलों के कई नेता बगावत पर उतर आए हैं. ऐसे में बीजेपी की ओर से बागियों की चेतावनी दे दी गई है. हिमाचल प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap) ने कहा है कि अगर पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता या पदाधिकारी विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ता है या पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसके ऊपर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने आगे कहा कि पार्टी का किसी भी स्तर का नेता, पदाधिकारी या कार्यकर्ता क्यों न हो, अगर चुनाव में अनुशासनहीनता करते हुए पाया जाता है तो 6 साल से पहले उसे किसी भी परिस्थिति में पार्टी में वापस नहीं लिया जाएगा और न ही उसके नाम पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक अनुशासित पार्टी है और किसी भी तरह की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- HP Assembly Election 2022: कांग्रेस प्रत्याशी सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया नामांकन, पार्टी के CM फेस पर भी दिया जवाब
सुरेश कश्यप ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से की ये अपील
सुरेश कश्यप ने कहा कि बीजेपी के सभी कार्यकर्ता एकजुटता के साथ पार्टी प्रत्याशियों के लिए काम करें. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता हिमाचल प्रदेश में 5 साल में सत्ता बदलने की परंपरा को समाप्त करने और बीजेपी सरकार फिर से बनाने में अपना सहयोग दें. गौरतलब है कि बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कई मौजूदा विधायकों का टिकट काटा है. वहीं मंत्रियों का भी सीट बदल दिया है, जिसके बाद से ही पार्टी में नाराजगी के साथ-साथ बगावत भी देखी जा रही है. यही वजह है कि चुनाव में पार्टी को नुकसान होता देखकर ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एक्शन मोड में आ गए हैं.
बीजेपी ने इन सीटों पर बदले उम्मीदवार
आपको बता दें कि बीजेपी ने भरमौर से जिया लाल की जगह डॉक्टर जनक राज, चंबा से पहले इंदिरा कपूर और फिर बाद में टिकट बदलकर नीलम नैय्यर, नूरपुर से राकेश पठानिया की जगह रणबीर सिंह निक्का, धर्मशाला से विशाल नैहरिया का टिकट काटकर राकेश चौधरी, जवाली से अर्जुन सिंह का टिकट काटकर संजय गुलेरिया, शिमला शहरी सीट से मंत्री सुरेश भारद्वाज का टिकट बदलकर संजय सूद, कसुम्पटी से ज्योति सेन का टिकट काटकर मंत्री सुरेश भारद्वाज, शिमला ग्रामीण से प्रमोद शर्मा का टिकट काटकर रवि मेहता, जुब्बल कोटखाई में पूर्व बागवानी मंत्री चेतन बरागटा, किन्नौर से तेजवंत नेगी का टिकट काटकर सूरत नेगी, रामपुर में भी टिकट बदलकर कौल सिंह नेगी को प्रत्याशी बनाया है.