CM Jai Ram Thakur Property: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) के लिए नॉमिनेशन करने का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में हिमाचल प्रदेश के मंडी (Mandi) जिले की सिराज विधानसभा सीट (Siraj Assembly Seat) से बीजेपी (BJP) प्रत्याशी और मौजूदा सीएम जय राम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने बुधवार को नॉमिनेशन किया. नॉमिनेशन के दौरान उनकी ओर से दिए गए शपथ पत्र के अनुसार जय राम ठाकुर की संपत्ति में पिछले 5 सालों में यानी सीएम बनने के बाद लगभग 3 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.


सीएम जय राम ठाकुर की ओर से दिए गए शपथ के मुताबिक पिछले 5 सालों में उनकी संपत्ति 3.01 करोड़ रुपये बढ़ी है. इसी के साथ उनके पास 6 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति है. यही नहीं सीएम जय राम ठाकुर पर लाखों का कर्ज भी है. शपथ पत्र के अनुसार उन पर 26,88,280 रुपये का लोन है. सीएम जय राम ठाकुर के पास 41,000 रुपये कैश है. उनके पास कुल चल संपत्ति 1 करोड़ 79 लाख 48 हजार 614 रुपये है, जबकि साल 2017 में चल संपत्ति 1,20,39,466 रुपये थी. सीएम ठाकुर के पास 10 पॉलिसियां हैं और एक ही गाड़ी इनोवा है, जिसकी लागत 13.50 लाख रुपये है. 2017 में उनके पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी थी, जिसे बेच दिया गया है.


ये भी पढ़ें- HP Assembly Election 2022: कौन होगा कांग्रेस का CM फेस? अलका लांबा के बयान ने बढ़ा दी पार्टी में बेचैनी


जानिए सीएम जय राम ठाकुर पर हैं कितने आपराधिक केस?


इसके अलावा सीएम ठाकुर के पास तीन सोने के चेन हैं, जिनकी कीमत तीन लाख 10 हजार रुपये है. वहीं सीएम जय राम ठाकुर के पास अचल संपत्ति की लागत एक करोड़ 79 लाख 50 हजार रुपये है, जो 2017 में एक करोड़ 35 लाख रुपये थी. सीएम की ओर से सात लाख रुपये की संपत्ति खरीदी गई है. सीएम जयराम ठाकुर ने 21 लाख 52 हजार 553 रुपये का आयकर ने दिया है. उनके ऊपर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. उन्होंने मंडी डिग्री कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की है. नामांकन पत्र के साथ दिए शपथ में जय राम ठाकुर ने खुद को किसान बताया है. उनके पास मंडी में खेती योग्य जमीन है. मंडी में 7 बिस्वा जमीन पर उनके नाम एक घर भी है, जिसकी कीमत 65 लाख रुपये है.


सीएम की पत्नी के पास है इतनी संपत्ति


शिमला में भी एक घर है, जो पत्नी डॉ. साधना ठाकुर और दोनों बच्चों के नाम है. उनकी पत्नी डॉ. साधना ठाकुर के पास 39,500 कैश है. साधना ठाकुर के पास कुल चल संपत्ति 1 करोड़ 28 लाख 5 हजार 747 रुपये है, जो साल 2017 में 50,71852 रुपये थी. साथ ही 375 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 17 लाख रुपये हैं. इनकी बेटियों के पास 44-44 लाख की संपत्ति है. इससे पहले यह 12 लाख और पांच लाख थी, जबकि इस बार इनकी पत्नी के पास अचल संपत्ति 52 लाख 50 हजार रुपये है और पिछली बार यह 35 लाख रुपये ही थी.