HP Election 2022: बीजेपी के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बागी कैंडिडेट, 28 नेताओं ने अब तक की पार्टी से बगावत
Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश चुनाव में बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती पार्टी के बागी नेता हैं.
![HP Election 2022: बीजेपी के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बागी कैंडिडेट, 28 नेताओं ने अब तक की पार्टी से बगावत Himachal Pradesh Assembly Election 2022 LIST OF BJP rebel candidate28 leaders rebelled against the party ANN HP Election 2022: बीजेपी के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बागी कैंडिडेट, 28 नेताओं ने अब तक की पार्टी से बगावत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/30/3c271171e5f1712557cf585e38c3095c1667104878236369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश के चुनाव को महज चंद दिन बाकी हैं लेकिन राजनीतिक पार्टियो को विपक्ष से ज्यादा अंदर के नेताओं की बगावत परेशान कर रही है. भारतीय जनता पार्टी सरकार में है और फिर से रिवाज बदलने की कवायद में जुटी है. हालांकि बीजेपी की जो सबसे बड़ी दिक्कत जो है वह उसके अपने ही नेता हैं. तमाम कोशिशों के बावजूद करीब 30 ऐसे नेता हैं जो पार्टी से बगावत कर चुनावी मैदान में हैं. जिनमे 20 प्रमुख नेता हैं.
इन बीस में से करीब 6 को पार्टी से निकाला भी जा चुका है. यह केवल बीजेपी की परेशानी नहीं, बल्कि कांग्रेस में भी करीब 15 से ज्यादा नेता बगावत कर चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें छह प्रमुख नेता है, जो पार्टी को अंदर से नुकसान पहुंचा रहे हैं. यही कारण है कि दोनों पार्टियों के शीर्ष नेता दूसरों से ज्यादा अपनों के खिलाफ रणनीति को धार देने में जुटे हैं.
बता दें कि 68 विधानसभा वाले हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने इस बार रिवाज बदलने का नारा दिया है. यानी बीजेपी सालों से चली आ रही परंपरा को तोड़ना चाहती है. इस बार बीजेपी कांग्रेस के फार्मूले से आगे बढ़कर रिवाज बदलकर फिर से सत्ता में वापसी करना चाहती है. लेकिन उसके सामने सबसे बड़ा चैलेंज अपनों के विरोध को शांत करना है.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के लाख प्रयास के बाद भी अब तक 20 बड़े कद के नेता अपनी ही पार्टी से बगावत करके चुनाव मैदान में हैं.
बीजेपी के बागी नेता.....
1- रमेश कुमार शर्मा, भारमौर (सु)
2- इंदिरा कपूर, चंबा
3- फतेहपुर से कृपाल सिंह परमार
4- देहरा से होश्यार सिंह
5- इंदौरा से मनोहर धीमान और निर्मल प्रसाद
6- जसवान-प्रागपुर से संजय प्रसार
7- ज्वालामुखी से अतुल कौशल चौधरी
8- कांगड़ा से कुलभास चौधरी
9- शाहपुर से पंखू कंगाडिया
10- धर्मशाला से विपन नेहरिया और अनिल चौधरी
11- कुल्लू से कुल्लू से महेश्वर सिंह और राम सिंह
12- बंजर से हितेश्वर सिंह
13- अन्नी से किशोरी लाल सागर
14 करसोग से युवराज कपूर
15- सुंदरनगर से अभिषेक ठाकुर
16- नाचन (सु) से ज्ञानचंद
17- मंडी से प्रवीण शर्मा
18- बल्ह से संजय सुरेहली
19- भोरंज से पवन कुमार, दिनेश भाटिया
20- हमीरपुर से नरेश कुमार दर्जी
21- बड़सर से संजीव शर्मा
22- झंडूटा राजकुमार कौंडल
23- बिलासपुर से सुभाष शर्मा
24- नालागढ़ से कृष्ण लाल ठाकुर, गुरबख्श सिंह चौहान
25- पौंटा साहिब से रोशन लाल शास्त्री, मनीष तोमर और सुनील कुमार
26- रामपुर सुरक्षित से भूपेश धीमान
27- रोहरु से राजेंद्र धीरता
28- किन्नौर से तेजवंत नेगी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)