HP Congress Rebel Leaders: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) में जीत दर्ज कर सत्ता की वापसी की कोशिश में लगी कांग्रेस (Congress) के लिए राह इतनी आसान नहीं है. पार्टी में पहले से कई गुट होने के साथ-साथ टिकट बंटवारे से नाराज नेताओं की वजह से भी यह राह कांग्रेस के लिए मुश्किलों भरा दिख रहा है. हिमाचल प्रदेश में 10 सीटें ऐसी हैं, जहां कांग्रेस से नाराज नेता पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं.


पार्टी की तरफ से टिकट नहीं मिलने पर इन 10 सीटों पर ये नेता बागी होकर कांग्रेस प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ा दी है. ऐसे में पार्टी को इन सीटों पर नुकसान हो पड़ सकता है. वहीं पार्टी के पास इन्हें मनाने के लिए 29 अक्टूबर तक का ही समय बचा है. रामपुर में कांग्रेस पार्षद विशेषर लाल बागी हो गए हैं. विशेषर लाल के निर्दलीय लड़ने से कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक नंदलाल के वोट बैंक में सेंध लग सकती है.


जगजीवन पाल भी हुए बागी
इसी तरह चौपाल से कांग्रेस के 2 बार के विधायक डॉ. सुभाष मंगलेट भी बागी हो गए हैं, जिससे वोटों का बंटवारा हो सकता है. इसके अलावा सुलह विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक जगजीवन पाल ने पार्टी से बगावत कर ली है. जगजीवन पाल ने भी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी जगदीश सिपहिया के खिलाफ नामांकन कर टेंशन बढ़ा दी है.


ये भी पढ़ें- HP Election 2022: हिमाचल प्रदेश चुनाव से पहले बागी बने बीजेपी की मुसीबत, जेपी नड्डा ने खुद संभाला मोर्चा


इन सीटों पर भी बागी ने बढ़ाईं कांग्रेस की मुश्किलें



  • ठियोग में विजय पाल खाची और इंदू वर्मा निर्दलीय मैदान में हैं. हालांकि, इंदू वर्मा 2 महीने पहले ही कांग्रेस में शामिल हुई थीं, लेकिन विजय पाल खाची का बागी होना कांग्रेस प्रत्याशी के लिए ज्यादा दिक्कत पैदा कर सकता है.

  • अर्की सीट से राजेंद्र ठाकुर ने निर्दलीय नामांकन किया है और कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी की टेंशन बढ़ा दी है.

  • पच्छाद में गंगू राम मुसाफिर बागी हो गए हैं, इसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ सकता है.

  • चिंतपूर्णी में कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप कुमार भी बागी हो गए हैं.

  • बिलासपुर सदर से पूर्व विधायक तिलकराज ने भी निर्दलीय नामांकन पत्र भरा है.

  • झंडुता में बीरू राम पार्टी से बागी हो गए हैं. ऐसे में कांग्रेस को वोटों का नुकसान यहां भी उठाना पड़ा सकता है.

  • आनी में पार्टी नेता परसराम ने निर्दलीय नामांकन किया है. यहां कांग्रेस के वोट बंटने के अनुमान हैं.