Himachal Pradesh Assembly Elections 2022: हिमाचल प्रदेश में शनिवार (12 नवंबर ) को सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव आयोग ने गुरुवार को ही प्रचार- प्रसार पर रोक लगा दी थी. हिमाचल में हमेशा से मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दो ही पार्टियों के बीच होते आया है. हालांकि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी की भी एंट्री हो गई है. यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस चुनाव में विजेता कौन होता है.

इस चुनाव में जहां एक तरफ कांग्रेस सत्ता में 5 साल बाद वापस आने का सोच रही है. वही बीजेपी सत्ता में बने रहने का दावा कर रही है. भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त रहने के कारण राहुल गांधी इस चुनाव में प्रचार नहीं कर पाए थे. उनकी जगह प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोर्चा संभाला था.

कितने बजे शुरू होगी वोटिंग
हिमाचल में कल सभी विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी. यह मतदान शाम के 5 बजे तक चलेगा. पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी को कुल 44 सीटों पर जीत मिली थी. इसके बाद कांग्रेस पार्टी को मात्र 21 सीटों पर विजय प्राप्त हुआ था.एक सीट सीपीआई के खाते में आई थी. इसके अलावे 2 सीटों पर निर्दलीय विधायकों ने जीत दर्ज किया था.


कौन कौन से हैं प्रमुख नेता
बीजेपी के तरफ से प्रमुख नेताओं में से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सेराज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. सेराज विधानसभा सीट हिमाचल के वीआईपी सीटों में से एक है. इसके अलावा हरौली विधानसभा सीट भी वीआईपी सीट है, जहां से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश अग्निहोत्री चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह  के बेटे विक्रमादित्य सिंह अपना भाग्य शिमला ग्रामीण से आजमा रहे हैं. 1998 से बीजेपी का गढ़ रहा हमीरपुर विधानसभा सीट बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस सीट से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सांसद हैं.

कौन कौन सी विधानसभा सीट है महत्वपूर्ण

1. सेराज विधानसभा सीट

इस सीट पर बीजेपी के नेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चुनावी मैदान में है. उनके सामने कांग्रेस पार्टी के चेतराम ठाकुर हैं. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गीता नंद ठाकुर भी इस सीट से चुनावी रण में है.

2.हरौली विधानसभा सीट

इस सीट पर बीजेपी के नेता रामकुमार के सामने कांग्रेस के मुकेश अग्निहोत्री है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रविंद्र पाल सिंह हैं.

3.शिमला विधानसभा सीट
यह सीट भी इस चुनाव में काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. बीजेपी के तरफ से इस सीट पर रवि मेहता उम्मीदवार बनाए गए हैं. कांग्रेस ने पूर्व सीएम के बेटे विक्रमादित्य सिंह को चुनाव के मैदान में उतारा है. आप के तरफ से इस सीट के लिए प्रेम ठाकुर उम्मीदवार बनाए गए हैं.

4.मंडी विधानसभा सीट
इस विधानसभा सीट पर बीजेपी ने अनिल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस ने चंपा ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है. आप ने श्याम लाल को अपना उम्मीदवार बनाया है.

5.हमीरपुर विधानसभा सीट
बीजेपी ने इस सीट पर नरेंद्र ठाकुर को चुनावी रण में उतारा है तो वही दुसरी तरफ कांग्रेस ने पुष्पेंद्र वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. आप ने इस सीट पर सुशील कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है.

कौन से पहचान पत्र पोलिंग बुथ पर मान्य है

1. आधार कार्ड
2. मनरेगा कार्ड
3.बैंक पासबुक
4. ड्राइविंग लाइसेंस
5. पैन कार्ड
6. भारतीय पासपोर्ट

इस बार के हिमाचल विधानसभा चुनाव में कुल 55,74,793 वोटर हैं. इनमें 55,07,261 वोटर सामान्य नागरिक हैं. बाकि 67,532 वोटर नौकरीपेशा हैं. इस चुनाव में युवाओं की संख्या 43,173 है.