Himachal Pradesh Election: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने 12 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) के लिए मंडी जिले (Mandi) की सिराज विधानसभा सीट से आज (19 अक्टूबर) को अपना नामांकन दाखिल (Nomination File) किया. 


नामांकन दाखिल करने से पहले जयराम ठाकुर (57) ने अपनी मां ब्रिकू देवी के अलावा 'कुलदेवता' और 'कुलदेवी' का आशीर्वाद लेने के बाद थुनाग के उप-संभागीय मजिस्ट्रेट और सिराज विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) को अपने दस्तावेज सौंपे. 


इस दौरान एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को सबसे पहले प्रदेशवासियों से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उन्होंने अपने कार्यकाल में ही पेंशन स्कीम बंद कर दी थी. 


नामांकन से पहले लिया मां का आशीर्वाद
सीएम जयराम ठाकुर बुधवार की सुबह दिल्ली से रेंगलू (बगस्याद) हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे. इसके बाद वह अपनी मां ब्रिकू देवी से आशीर्वाद लेने के लिए अपने पैतृक स्थान टांडी पहुंचे इसके बाद वह टांडी गांव में माता सिद्धजोगनी (भरारी माता) मंदिर में कुलदेवी और शिवकारी गांव में देव मतलोध महाराज में कुलदेवता का भी आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनकी पत्नी साधना ठाकुर और बेटियां चंद्रिका और प्रियंका भी मौजूद रहीं. 


बीजेपी ने मंगलवार को जारी की अपनी सूची
बीजेपी (BJP) ने मंगलवार (18 अक्टूबर) को ही प्रदेश के चुनावों के लिए 62 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी. जिसमें सीएम ठाकुर के सिराज से चुनाव लड़ने की जानकारी दी. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुख राम के बेटे अनिल शर्मा मंडी से बीजेपी उम्मीदवार होंगे. 62 उम्मीदवारों की इस सूची में पांच महिलाएं भी शामिल थी.


राज्य की 68 विधानसभा सीट के लिए मतदान 12 नवंबर को होगा और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है. वहीं इस चुनाव का रिजल्ट 8 दिसंबर को आएगा. 


Congress President Election Result: मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष, शशि थरूर की बड़ी हार