Himachal Pradesh Election 2022 ABP C-Voter Opinion Poll: हिमाचल में कल शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा. 12 नवंबर को हिमाचल में सभी 68 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. प्रचार आखिरी दौर में है लिहाजा सभी पार्टियों ने ताकत झोंक रखी है. हिमाचल की जनता के मन में क्या है ये जानने के लिए abp न्यूज़ के लिये C VOTER ने फाइनल ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में सभी 68 सीटों पर 20 हजार 784 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 3 से 9 नवंबर तक किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


abp न्यूज़ के लिये C VOTER के सर्वे में किस पार्टी को राज्य की 68 विधानसभा सीटों में से कितनी सीटें मिलने का अनुमान है आइए जानते हैं..



हिमाचल का फाइनल ओपिनियन पोल


स्रोत- सी वोटर


कुल सीट - 68


किसे कितनी सीट ?


बीजेपी- 31-39
कांग्रेस- 29-37
आप-00-01
अन्य-00-03


पिछली विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी को 44 सीटें, कांग्रेस को 21 सीटें, और अन्य को 3 सीटें मिली थी. इस बार बीजेपी सत्ता में वापसी कर पाएगी या नहीं ये तो आठ तारीख को आने वाले नतीजे  ही बताएंगे लेकिन इतना तय है की सर्वे में बीजेपी एक बार फिर सत्ता में वापसी करती दिख रही है.