Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश में इन 5 बड़े नेताओं की जीत-हार पर रहेगी सबकी नजर
HP Election 2022 हिमाचल प्रदेश में आज वोटिंग है. इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा तीसरा नाम आम आदमी पार्टी का उभरा है. इस चुनाव में तीनों दलों से कुछ नेता ऐसे हैं जिन पर सबकी नजर टिकी रहेगी.
Himachl Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए आज वोटिंग शुरू हो जाएगी. इस बार चुनाव में लोग कुल 412 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी. 8 दिसंबर को वोटों की गिनती के साथ यह तय हो जाएगा कि हिमाचल की बागडोर किसके हाथ में होगी. इस बार बीजेपी, कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी रेस में है.
इन पांच बड़े नेताओं पर रहेगी नजर
1. जयराम ठाकुर
इस चुनाव में सबसे बड़ा नाम मौजूदा सीएम जयराम ठाकुर हैं. जयराम हिमाचल प्रदेश में बीजेपी का चेहरा बन चुके हैं. साफ छवि के जयराम ठाकुर की लोगों के बीच अच्छी पकड़ है. यही वजह है कि वह इस बार भी बीजेपी का चेहरा हैं. जयराम मंडी इलाके से संबंध रखते हैं. इन्होंने एबीवीपी, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा से लेकर पार्टी अध्यक्ष पद तक की जिम्मेदारी निभाई है. 2017 के चुनाव में बीजेपी को बहुमत तो मिला, लेकिन उनके सीएम पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल हार गए थे. इसके बाद जयराम का नाम सीएम के लिए सबसे आगे था.
2. विक्रमादित्य सिंह
अगर कांग्रेस की तरफ से देखें तो इस चुनाव में कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह पर भी सबकी नजर रहेगी. वह पूर्व सीएम दिवंगत वीरभद्र सिंह के बेटे हैं. वह इस चुनाव में शिमला ग्रामीण से ताल ठोक रहे हैं. शिमला ग्रामीण को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है.
3. मुकेश अग्निहोत्री
हिमाचल प्रदेश में मुकेश अग्निहोत्री कांग्रेस का बड़ा नाम हैं. वह अभी नेता प्रतिपक्ष हैं. उनका राजनीतिक भविष्य भी इस बार इस चुनाव से तय होगा. वह हरोली सीट से अपना दावा ठोक रहे हैं.
4. पवन कुमार
एक और बड़ा नाम जिनकी जीत हार उनका राजनीतिक भविष्य तय करेगी, वो है पवन कुमार का. पवन कुमार पर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं. कभी कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष रहे पवन कुमार इस बार कांगड़ा सीट से बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतरे हैं.
5. अनिल शर्मा
अनिल शर्मा भी इस विधानसभा में बड़ा नाम है और लोगों की निगाहें इन पर रहेंगी. अनिल पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के बेटे हैं. वह मंडी से बीजेपी की तरफ से चुनावी मैदान में हैं. बीच में उनकी बीजेपी छोड़कर जाने की भी चर्चा चलने लगी थी.
6. डॉ. राजन सुशांत
डॉ. राजन सुशांत को आम आदमी पार्टी का सबसे बड़ा नाम माना जा रहा है. वह बीजेपी की प्रदेश सरकार में मंत्री और सांसद भी रह चुके हैं. इस बार वह आप के टिकट पर फतेहपुर से ताल ठोक रहे हैं. डॉ. सुशांत भाजपा से चार बार विधायक रह चुके हैं. धूमल सरकार में वह राजस्व मंत्री भी थे. डॉ. सुशांत वर्ष 1982 में सबसे कम उम्र के विधायक बने थे. वह 2009 में कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट से सांसद भी बने.
ये भी पढ़ें- फ्रांस में डॉक्टर्स ने की अजीबोगरीब सर्जरी, मरीज के हाथ पर उगाई नाक, फिर चेहरे पर किया ट्रांसप्लांट