Himachal Pradesh Election 2022: BJP ने जारी की 62 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, सिराज से जयराम और मंडी से अनिल शर्मा कैंडिडेट
Himachal Pradesh Election BJP Candidates List 2022: हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर बीजेपी ने आज 62 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इनमें पांच महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है.
![Himachal Pradesh Election 2022: BJP ने जारी की 62 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, सिराज से जयराम और मंडी से अनिल शर्मा कैंडिडेट Himachal Pradesh Election 2022 BJP releases a list of 62 candidates CM Jairam Thakur will contest from seraj Himachal Pradesh Election 2022: BJP ने जारी की 62 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, सिराज से जयराम और मंडी से अनिल शर्मा कैंडिडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/19/ec074d2020bb725d5e4274de68073d881666149353271356_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की तरफ से अपनी पहली लिस्ट में 62 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है. सीएम जयराम ठाकुर सिराज से चुनाव लड़ेंगे. इस सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस यहां से पहले ही चेतराम ठाकुर को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. जिसके बाद अब बीजेपी ने भी सीएम जयराम ठाकुर के नाम का औपचारिक एलान किया.
बीजेपी ने 62 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट में पांच महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है. इन पांच नामों में चौंकाने वाला नाम चंबा से सामने आया है. बीजेपी ने चंबा से इंदिर कपूर को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा, शाहपुर से मौजूदा मंत्री सरवीण चौधरी को टिकट दिया है. साथ ही इंदौर से रीता धीमान, पच्छाद से रीना कश्यप, रोहडू से शशि बाला को मैदान में उतारा है.
11 मौजूदा विधायकों का कटा टिकट
बीजेपी ने जिन 62 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, उनमें 11 सीटें ऐसी हैं जहां मौजूदा विधायकों का टिकट काटा गया है, जिनमें एक मंत्री भी शामिल है. इन सीटों से नए उम्मीदवारों को मौका दिया गया है. मंगलवार (18 अक्टूबर) देर रात दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाजपा प्रत्याशियों के नाम पर गहन चर्चा हुई. जिसके बाद ये बता दिया गया था कि बीजेपी हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए अपनी लिस्ट जारी करेगी.
हिमाचल के सीएम जयराम रमेश आज चुनाव के लिए अपना नामांकन भी दाखिल करने जा रहे हैं. इससे पहले बीजेपी ने उम्मीदवारों की ये लिस्ट जारी की है. सीएम के नामांकन को लेकर प्रदेश बीजेपी की तरफ से पूरी तैयारियां की गई हैं.
इन सीटों पर हुए बदलाव
बीजेपी की इस लिस्ट में 8 अनुसूचित जाति के उम्मीदवार भी हैं. कांगड़ा से कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रहे पवन काजल को भी टिकट दिया गया है. शिमला शहरी से मौज़ूदा विधायक और मंत्री सुरेश भारद्वाज का विधानसभा क्षेत्र बदलकर कसुम्पटी से टिकट दिया गया है. शिमला शहर से पार्टी के कोषाध्यक्ष संजय सूद को प्रत्याशी बनाया गया है. नूरपुर से मौजूदा विधायक और मंत्री राकेश पथानिय का भी विधानसभा क्षेत्र बदल कर फतेपुर से प्रत्याशी बनाया गया है. मंत्री महेंद्र सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे को दिया गया है. शिमला शहरी सीट से चुनाव लड़ने वाले कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज की सीट में इस बार बदलाव किया गया है वो अब कसुम्पटी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे और उनके सामने कांग्रेस पार्टी के अनिरुद्ध सिंह होंगे.
बता दें कि इस बार हिमाचल प्रदेश में मुकाबला त्रिकोणीय है, यहां बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी चुनाव लड़ रही है. पिछले कुछ महीनों से AAP के तमाम बड़े नेता हिमाचल में चुनाव प्रचार में जुटे हैं. वहीं कांग्रेस का भी दावा है कि वो इस बार सत्ता तक पहुंचने में कामयाब हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- Congress President Result: किसके सिर सजेगा कांटों भरा ताज? नए कांग्रेस अध्यक्ष के सामने होंगी ये बड़ी चुनौतियां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)