हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के सीएम जयराम ठाकुर काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं. वो विधानसभा में सिराज विधानसभा सीट चुनाव लड़ रहे हैं. जयराम ठाकुर एक बार फिर राज्य में CM की कुर्सी पर बैठेंगे या नहीं ये तो चुनाव के बाद आने वाले नतीजे तय करेंगे लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं कि हिमाचल के CM कितने अमीर हैं. 


पिछले 5 साल में करीब 3 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई
आपको बता दें कि पिछले पांच साल में जयराम ठाकुर की संपत्ति में काफी बढ़ोतरी हुई है. इस बात की गवाही बुधवार को उनके द्वारा दाखिल किया गया नामांकन पत्र दे रहा है. शपथ पत्र के मुताबिक जयराम ठाकुर की संपत्ति पिछले 5 साल में करीब 3 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है.


हिमाचल के CM की कितनी संपत्ति
सीएम जयराम ठाकुर 6 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल अचल संपत्ति के मालिक हैं. हालांकि जयराम ठाकुर पर लाखों का कर्ज भी है.नामांकन पत्र  के मुताबिक उनपर 26,88,280 रुपये का लोन है.


उनके पास नामांकन के दौरान 41000 रुपये कैश थे, जबकि उनकी पत्नी के पास 39500 रुपये कैश थे. उनके पास कुल चल संपत्ति 1 करोड़ 79 लाख 48 हजार 614 रुपये है, जबकि उनकी पत्नी के पास 1 करोड़ 28 लाख 5 हजार747 रुपये थे. 


2017 में कितनी थी संपत्ति
2017 में जमा किए गए शपथ पत्र के अनुसार, उनके पास 3.27 करोड़ रुपये की संपत्ति थी. यह 5 साल में बढ़कर 6.28 करोड़ रुपये हो गई.


CM के पास कौन सी गाड़ी
क्या आपको पता है सीएम जयराम ठाकुर के पास कौन सी कार है..नहीं तो हम आपको बताते हैं. उनके पास एक ही गाड़ी है जो कि इनोवा है. इस गाड़ी की लागत 13.50 लाख है.


कब होगा चुनाव


देश के इस पहाड़ी राज्य में एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा, जबकि गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख पर अभी कुछ समय तक सस्पेंस ही रहेगा. हिमाचल की 68 सीटों पर एक साथ मतदान के बाद 8 दिसंबर को रिजल्ट घोषित होगा.