HP Election 2022: हिमाचल में अगर बनी BJP की सरकार तो CM जयराम ठाकुर या PM मोदी, कौन होगा किंगमेकर, जानिए पोल के नतीजे
Himachal Pradesh Election 2022: जनता से पूछा गया कि वो राज्य के सीएम जयराम ठाकुर के प्रदर्शन से खुश हैं या पीएम मोदी के काम से? आइए देखते हैं इसका क्या जवाब उन्होंने दिया.
Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी लगातार सत्ता बचाने की कोशिश में लगी है. इधर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी उसकी राह मुश्किल करते हुए मुकाबला त्रिकोणीय बनाने का प्रयास कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि राज्य में कुछ लोग सीएम जयराम ठाकुर से नाराज हैं. हालांकि पीएम मोदी को लेकर उनके विचार अलग हैं.
एबीपी न्यूज़ सी वोटर सर्वे में पीएम मोदी और राज्य के सीएम को लेकर जनता से सवाल पूछा गया. जनता से पूछा गया कि वो राज्य के सीएम जयराम ठाकुर के प्रदर्शन से खुश हैं या पीएम मोदी का काम से? आइए देखते हैं इसका क्या जवाब उन्होंने दिया.
CM जयराम या PM मोदी, कौन होगा किंगमेकर, जानिए पोल के नतीजे
एबीपी न्यूज़ सी वोटर सर्वे में चुनाव पूर्व सर्वेक्षण के अनुसार, 64.3 प्रतिशत लोगों ने पीएम के प्रदर्शन को "अच्छा" बताया, जबकि केवल 19.4 प्रतिशत ने इसे "खराब" बताया.
वहीं एबीपी न्यूज़ सी वोटर सर्वे के मुताबिक, 37.6 फीसदी लोगों ने जयराम ठाकुर के प्रदर्शन को 'अच्छा' और 33.7 फीसदी ने 'खराब' के रूप में उनके काम का मूल्यांकन किया.
इस सर्वे से साफ है कि लोग पीएम मोदी से राज्य के सीएम के मुकाबले ज्यादा खुश दिख रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर हिमाचल में बीजेपी अगर सरकार बनाती है तो पीएम मोदी 'किंगमेकर' साबित हो सकते हैं.
कब है राज्य में चुनाव
बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान है. आठ दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.