Assembly Election 2022 Live: दोपहर तीन बजे तक 55.65 फीसदी मतदान हुआ
Himachal Gujarat Assembly Election 2022 Live:आज हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर कुछ ही देर में मतदान होगा.
LIVE
Background
Himachal Gujarat Election 2022 Live: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज मतदान होगा. राज्य की सभी 68 सीटों पर एक ही चरण में आज वोटिंग होगी. वोटिंग का प्रक्रिया आठ बजे सुबह से शुरू होगी. साल 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 44 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाई थी.
55.65 फीसदी मतदान
हिमाचल में दोपहर तीन बजे तक 55.65 फीसदी मतदान हुआ है. मतदान केंद्रों में शाम 5:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे. लाहौल-स्पीति में दोपहर तीन बजे तक सबसे ज्यादा 62.75 फीसदी मतदान हुआ है. सिरमौर में 60.38 फीसदी मतदान हुआ है.
112 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने डाला वोट
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान जारी है. आज ही राज्य की सभी 68 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. लोग बढ़चढ़कर वोटिंग में हिस्सा ले रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के ग्राम पंचायत कोहाल के बूथ संख्या 122 पर एक अन्य 112 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने लढान में मतदान किया. हालांकि भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं को अपने घरों में मतपत्रों के माध्यम से मतदान करने के लिए एक स्वैच्छिक सुविधा प्रदान की है, इसके बावजूद बूढ़ी महिला ने सुविधा का विकल्प ना चुनकर मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन माध्यम से अपना वोट डालना पसंद किया.
मंडी में अभी तक सबसे ज्यादा 21.92 फीसदी
हिमाचल प्रदेश जारी वोटिंग के बीच एबीपी न्यूज ने सिराज के मतदान केंद्र में तमाम मतदाताओं से बात की है. वोटर्स का कहना है कि वह काम के लिए यहां वोट देने पहुंचे हैं. मंडी में अभी तक सबसे ज्यादा 21.92 फीसदी मतदान हुआ है.
105 वर्षीय नारो देवी ने डाला वोट
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनवा में 105 वर्षीय बुजुर्ग महिला नारो देवी ने चुराह विधानसभा क्षेत्र में अपना वोट डाला. नारो देवी ने केंद्र संख्या 122 में मतदान किया.
इस बार 1.93 लाख नए मतदाता जोड़े गए- मुख्य चुनाव आयुक्त
हिमाचल में चल रहे विधानसभा चुनाव के विए मतदान के बीच दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "पूरे हिमाचल प्रदेश में 157 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जिनका संचालन पूरी तरह महिला कर्मचारी कर रहे हैं. हमीरपुर जिले में क्रेच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गयी है ताकि बच्चों के साथ आने वालों को समस्या का सामना ना करना पड़े." उन्होंने कहा, इस बार 1.93 लाख नए मतदाता जोड़े गए हैं. यहां हिमाचल में 56,000 विकलांग मतदाता(PWD) हैं. हमने उनके लिए काफी इंतजाम किए हैं. 37 मतदान केंद्र ऐसे हैं जिनका संचालन केवल PWD के कर्मचारी ही कर रहे हैं.