Assembly Election 2022 Live: दोपहर तीन बजे तक 55.65 फीसदी मतदान हुआ

Himachal Gujarat Assembly Election 2022 Live:आज हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर कुछ ही देर में मतदान होगा.

ABP Live Last Updated: 12 Nov 2022 03:44 PM
55.65 फीसदी मतदान

हिमाचल में दोपहर तीन बजे तक 55.65 फीसदी मतदान हुआ है. मतदान केंद्रों में शाम 5:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे. लाहौल-स्पीति में दोपहर तीन बजे तक सबसे ज्यादा 62.75 फीसदी मतदान हुआ है. सिरमौर में 60.38 फीसदी मतदान हुआ है. 

112 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने डाला वोट

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान जारी है. आज ही राज्य की सभी 68 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. लोग बढ़चढ़कर वोटिंग में हिस्सा ले रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के ग्राम पंचायत कोहाल के बूथ संख्या 122 पर एक अन्य 112 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने लढान में मतदान किया. हालांकि भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं को अपने घरों में मतपत्रों के माध्यम से मतदान करने के लिए एक स्वैच्छिक सुविधा प्रदान की है, इसके बावजूद बूढ़ी महिला ने सुविधा का विकल्प ना चुनकर मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन माध्यम से अपना वोट डालना पसंद किया.


 

मंडी में अभी तक सबसे ज्यादा 21.92 फीसदी

हिमाचल प्रदेश जारी वोटिंग के बीच एबीपी न्यूज ने सिराज के मतदान केंद्र में तमाम मतदाताओं से बात की है. वोटर्स का कहना है कि वह काम के लिए यहां वोट देने पहुंचे हैं. मंडी में अभी तक सबसे ज्यादा 21.92 फीसदी मतदान हुआ है. 

105 वर्षीय नारो देवी ने डाला वोट

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनवा में 105 वर्षीय बुजुर्ग महिला नारो देवी ने चुराह विधानसभा क्षेत्र में अपना वोट डाला. नारो देवी ने केंद्र संख्या 122 में मतदान किया.

इस बार 1.93 लाख नए मतदाता जोड़े गए- मुख्य चुनाव आयुक्त

हिमाचल में चल रहे विधानसभा चुनाव के विए मतदान के बीच दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "पूरे हिमाचल प्रदेश में 157 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जिनका संचालन पूरी तरह महिला कर्मचारी कर रहे हैं. हमीरपुर जिले में क्रेच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गयी है ताकि बच्चों के साथ आने वालों को समस्या का सामना ना करना पड़े." उन्होंने कहा, इस बार 1.93 लाख नए मतदाता जोड़े गए हैं. यहां हिमाचल में 56,000 विकलांग मतदाता(PWD) हैं. हमने उनके लिए काफी इंतजाम किए हैं. 37 मतदान केंद्र ऐसे हैं जिनका संचालन केवल PWD के कर्मचारी ही कर रहे हैं.


 

11 बजे तक 17.98 फीसदी मतदान

चुनाव आयोग के अनुसार हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए 11 बजे तक 17.98 फीसदी मतदान हो चुका है. 

लोग अधिक से अधिक मतों का प्रयोग करें- जे. पी. नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने हिमाचल में मतदान करके के बाद कहा, प्रजातंत्र की दृष्टि से देखा जाए तो आज का दिन त्योहार का दिन होता है. जिस दिन जनता अपने मतों का प्रयोग कर अपनी पसंद की सरकार 5 साल के लिए चुनती है. मैं सबसे निवेदन करता हूं कि अधिक से अधिक मतों का प्रयोग करें और प्रजातंत्र को मजबूत बनाएं. 


 

शिमला में अबतक 5.26 फीसदी मतदान

चुनाव आयोग के अनुसार हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में अबतक 5.26 फीसदी मतदान हुआ है.

कांग्रेस 40-45 सीटें जीतेगी- प्रतिभा सिंह

हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस चुनाव में 40-45 सीटें जीतने जा रही है. इसके साथ ही प्रतिभा सिंह ने मतदाताओं से विकास के लिए वोट करने की अपील की. 

बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने मतदान किया

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनवा के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने बिलासपुर के विजयपुर में मतदान केंद्र संख्या-53 में मतदान किया. 


 

आनंद शर्मा ने मतदान किया

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने शिमला के लॉन्गवुड में मतदान किया. उन्होंने कहा, "रिवाज नहीं बदलेगा, सरकार बदलेगी, परिवर्तन होगा. आम आदमी पार्टी को कुछ नहीं मिलेगा, उनका चेहरा सामने आ गया है. वह भाजपा की B टीम है और वोट काटने के लिए हैं."

लाहौल स्पीति में 1.56 फीसदी मतदान

हिमाचल प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 5.02 फीसदी मतदान हुआ. लाहौल और स्पीति में 1.56 फीसदी और सिरमौर में 6.26 फीसदी मतदान हुआ.


 

राहुल गांधी की जनता से वोट करने की अपील

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल की जनता से वोट करने की अपील की. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "हिमाचल वोट करेगा Old Pension के लिए, हिमाचल वोट करेगा रोज़गार के लिए, हिमाचल वोट करेगा 'हर घर लक्ष्मी' के लिए. आइए, भारी संख्या में मतदान कीजिए, और हिमाचल की प्रगति और खुशहाल भविष्य के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दीजिए."

कांगड़ा में 4.54 फीसदी वोटिंग

चुनाव आयोग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में सुबह 9 बजे तक 4.54 फीसदी वोटिंग हुई. 


 

पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने परिवार के साथ मतदान किया

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर के समीरपुर में मतदान किया. इस दौरान उनके साथ बेटे और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और उनके परिवार ने भी वोट डाला.

अबतक 4 फीसदी मतदान

चुनाव आयोग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में पहले एक घंटे में 4 फीसदी मतदान हुआ है.   


 

पीएम मोदी ने लोगों से मतदान करने का आग्रह किया

हिमाचल प्रदेश में वोटिंग जाकी है लेकिन मतदान धीमी गति से शुरू हुआ. पीएम मोदी, सीएम जयराम ठाकुर ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया. 

हिमाचल प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी- अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल के हमीरपुर कहा कि कई राज्यों में हमारी सरकार दोबारा बनी इसलिए इस बार भी ऐसा (हिमाचल प्रदेश और गुजरात में) होगा. क्योंकि सुशासन, विकास और जनकल्याण के कई काम हुए हैं. उन्होंने कहा, केंद्र और राज्य में कांग्रेस की सरकार 10 साल रही. पुरानी पेंशन योजना को हटाने वाले और राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली को लागू करने वाली कांग्रेस पार्टी ही थी. ये चाहते तो पहले ही कर लेते. ये सिर्फ झूठे वादे करते हैं. 


 

राज्य की दशा और दिशा बदलने का चुनाव- विक्रामादित्य सिंह

कांग्रेस के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रामादित्य सिंह ने कहा, हिमाचल प्रदेश की जीत होने वाली है और राज्य की दशा और दिशा बदलने के लिए यह चुनाव हो रहा है. यह चुनाव हिमाचल से जुड़ा हुआ और उसके भविष्य का चुनाव है. वर्तमान सरकार ने हर वर्ग के इंसान की आवाज़ को दबाया और अनसुना किया है. उपचुनावों में भी यह सरकार (BJP) चारों खाने चित्त हुई है। यह सेमीफाइनल था फाइनल में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

प्रतिभा सिंह ने मतदान किया

हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने रामपुर के मतदान केंद्र संख्या 83-84 पर मतदान किया. उन्होंने मतदान से पहले शिमला के रामपुर में शनि मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने कहा, मैं लोगों से यही अनुरोध करूंगी कि आप विकास और काम के नाम पर वोट दीजिए. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा विकास किया है और आगे भी कांग्रेस ही हिमाचल का विकास बढ़ा सकती है.

भाजपा सरकार बनाएगी- मंत्री

हिमाचल प्रदेश के शिमला में मतदान केंद्र नंबर 63/87 छोटा शिमला पर हिमाचल के मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "भाजपा रिवाज बदल रही है. भाजपा भारी बहुमत से आएगी और दोबारा सरकार बनाएगी."

सीएम जयराम ठाकुर ने वोट डाला

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने परिवार के साथ सिराज विधानसभा क्षेत्र में वोट डाला. 


 

412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 

हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों पर 412 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. आठ बजे से मतदान शुरू होगा. हिमाचल में 55 लाख से अधिक मतदाता हैं. राज्य की 68 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता आज 412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

बैकग्राउंड

Himachal Gujarat Election 2022 Live: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज मतदान होगा. राज्य की सभी 68 सीटों पर एक ही चरण में आज वोटिंग होगी. वोटिंग का प्रक्रिया आठ बजे सुबह से शुरू होगी. साल 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 44 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाई थी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.