Himachal Pradesh election results: हिमाचल की राजनीति के 5 पुरोधा जो बागी होकर लड़ रहे चुनाव, उनका क्या हाल है? यहां देखें
Himachal Results 2022: किसी भी चुनाव में टिकट बंटवारे से पहले नेताओं का बागी होना आम बात है लेकिन जब वही नेता पार्टी की मर्जी के खिलाफ चुनाव में उतरते हैं तो उनका क्या होता है?
HP Election Results: राजनीति में बागी हो जाना आम बात है. खासकर उन छोटे राज्यों में, जहां विधानसभा सीटों की संख्या कम है. हिमाचल प्रदेश की जनता हर बार अपने लिए नई सरकार चुनती है. पिछले 5 साल से हिमाचल में BJP का राज है. लिहाजा, जब टिकट बंट रहे थे तो बीजेपी ने 11 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए. वजह सिर्फ यही थी कि किसी भी तरह बीजेपी दोबारा सत्ता में आना चाहती थी. हालांकि, कांग्रेस भी नाराज और बागी नेताओं से परे नहीं थी. दोनों ही पार्टियों को बागी नेताओं का सामना करना पड़ा. हमने इस खबर में 5 बागी नेताओं के बारे में बता रहे हैं, जो हिमाचल की राजनीति में रसूख रखते हैं लेकिन इस बार टिकट न मिलने पर निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.
इंदु वर्मा, सीट-ठियोग
इंदु, पिछले दो दशक से हिमाचल की राजनीति में सक्रिय हैं. वह तीन बार के विधायक राकेश वर्मा की पत्नी हैं, जिनका हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था. जुलाई में ही इंदु ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस जॉइन की थी. इंदु को उम्मीद थी कि कांग्रेस उन्हें ठियोग से चुनाव लड़ाएगी, लेकिन अंतिम समय पर उन्हें टिकट नहीं मिली. इसलिए इस चुनाव में वह ठियोग सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ रही हैं. कांग्रेस ने इस सीट से पूर्व कांग्रेस नेता जेबीएल खाची के बेटे विजय पाल खाची को टिकट दिया है. इस सीट से कांग्रेस नेता कुलदीप सिंह राठौर आगे चल रहे हैं.
कृपाल सिंह परमार, सीट-फतेहपुर
कृपाल सिंह बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता रहे हैं. पहले उन्हें जिले और फिर राज्य में बड़ी जिम्मेदारी मिली. उन्हें बीजेपी ने राज्यसभा भी भेजा और हिमाचल में वाइस प्रेसिडेंट भी बनाया. लेकिन फतेहपुर पर बाईपोल इलेक्शन में उन्हें टिकट नहीं मिली. इसके बाद उन्हें राज्य की लीडरशिप पर सवाल खड़े किए. बीजेपी ने बाईपोल में बलदेव ठाकुर को टिकट दिया, हालांकि वह कांग्रेस के भवानी पठानिया से 5800 वोटों से हार गए. इस बार के चुनाव में कृपाल सिंह निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से बीजेपी के राकेश पठनियां आगे चल रहे हैं.
हितेश्वर सिंह, सीट-बंजर
कुल्लू में रॉयल फैमिली से आने वाले महेश्वर सिंह के बेटे हैं हितेश्वर सिंह. महेश्वर हिमाचल लोकहित पार्टी के जरिए विधानसभा सीट जीत चुके हैं. हिमाचल लोकहित पार्टी बाद में बीजेपी में मिल गई. अब, हितेश्वर सिंह ने कहा कि वह बंजर सीट से निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ेंगे. इसी के चलते उनके पिता महेश्वर सिंह का टिकट भी पार्टी ने काट दिया है. हितेश्वर सिंह का परिवार काफी समय से राजनीति में है. देखना ये है कि इस चुनाव में हितेश्वर क्या कमाल दिखाते हैं. इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में हितेश्वर सिंह सबसे आगे चल रहे हैं.
दयाल प्यारी और गंगू राम मुसाफिर, सीट-पछाड़
हिमाचल के सिरमौर में एक विधानसभा सीट है पछाड़. ये सीट एससी के लिए रिजर्व है. दयाल प्यारी बीजेपी की बागी नेता हैं. इस बार वह कांग्रेस की टिकट पर चुनाव में हैं. उनका मुकाबला इस बार बीजेपी की मौजूदा एमएलए रीना कश्यप से है. 2019 के बाई इलेक्शन में दयाल प्यारी बीजेपी से टिकट की दावेदार थीं लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. इस सीट पर कांग्रेस से ही बागी हुए 7 बार के विधायक गंगू राम मुसाफिर भी चुनाव लड़ रहे हैं. फिलहाल बीजेपी की रीना इस सीट से आगे हैं और दयाल प्यारी इस सीट से दूसरे नंबर पर चल रही हैं.
के एल ठाकुर, सीट-नालागढ़
ठाकुर, इरिगेशन और पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट से वॉलेंटरी रियाटरमेंट लेकर बीजेपी में आए थे. उन्होंने बीजेपी के टिकट पर 2012 में चुनाव लड़ा और जीते. लेकिन इस बार वो टिकट न मिलने के कारण निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं. अपनी हर रैली में वो लोगों से पूछते हैं- मेरा क्या कसूर? इस सीट पर के एल ठाकुर सबसे आगे चल रहे हैं.
खबर में वोटों कि गिनती का समय: सुबह 10 बजे तक