Himachal Pradesh Assembly Elections 2022: हिमाचल प्रदेश में आज (12 नवंबर) विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. सुबह 11 बजे तक 18% मतदान हो गया है. वोट डालने की रफ्तार धीरे-धीरे तेज हो रही है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा, प्रतिभा सिंह समेत कई बड़े नेताओं ने वोट डाल दिया है. इस चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. इसी बीच कांग्रेस पार्टी के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है.

दो तिहाई बहुमत से कांग्रेस बनाएगी सरकार


उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस दो तिहाई बहुमत सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी और नड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी और नड्डा दोनों झूठ का पुलिंदा हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी  इस चुनाव को मोदी बनाम कांग्रेस बनाने की कोशिश किया पर वह ऐसा कर नहीं पाए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हिमाचल में मोदी का कोई प्रभाव नहीं है.

आप पर साधा निशाना


अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि  कांग्रेस ने यह पूरा चुनाव राज्य सरकार की नाकामी पर लड़ा है. आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए शुक्ला ने कहा कि आप तो कहीं है ही नहीं ना ही आप ने चुनाव भी लड़ा है. राजीव शुक्ला ने यह भी कहा कि मेरे नाम से फर्जी लेटर हेड पर चिट्ठी फैला रहे की BJP चुनाव जीत रही, मैंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से कर दी है. अटल जी की बीजेपी आज इस स्तर पर गिर गई है.

अरविंद केजरीवाल ने की अपील


कांग्रेस हिमाचल के प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि उत्तराखंड की परिस्थिति अलग थी, हिमाचल का चुनाव अलग है. इसके पहले आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बच्चों और हिमाचल के बेहतर भविष्य के लिए वोट ज़रूर करें.


ये भी पढ़ें- Anti-incumbency in Himachal: 1985 से 2017 तक, हिमाचल में सत्ता बदलती रही है जनता! क्या इस बार बदलेगा रिवाज