Himachal Pradesh Elections 2022: हिमाचल में आज (12 नवंबर) को विधानसभा चुनाव के  लिए मतदान हो रहे हैं. चुनाव आयोग एप के मुताबिक दोपहर 3 बजे  तक 55.66 फीसदी मतदान हो चुका है. प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस दोनों के बीच काफी कड़ा मुकाबला हो रहा है. इस चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. पर्वतीय इलाकों में वोटिंग तेजी से हो रही है. बीजेपी एक बार सत्ता में वापसी करने की बात कह रही है. कांग्रेस पार्टी ने कहा कि राज्य में सत्ता विरोधी लहर है.

कौन सी विधानसभा में हुई सबसे ज्यादा वोटिंग

सुबह 11 बजे तक केवल 5% तक ही मतदान हुआ था. जैसे जैसे सूरज की किरणें इस बर्फीले प्रदेश में पड़ी वोटिंग के गति में तेजी आई है. 1 बजे तक यहां 37.19 फीसदी मतदान हुआ था. अभी तक सबसे ज्यादा मतदान सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में हुई है. यहां इलेक्शन कमिशन के मुताबिक  41.89 मतदान हुआ है. इसके बाद मंडी विधानसभा में 41.17% मतदान हुआ है. 1 बजे तक सबसे कम मतदान लाहौल विधानसभा में हुई है. यहां 21.95 फीसदी मतदान हुआ है,जबकि चंबा विधानसभा क्षेत्र  में 28.35 फीसदी मतदान हुआ है.



जेपी नड्डा ने क्या कहा
कुल्लू जिले के एनी विधानसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड 46.04 फीसदी , बरासर में 45.49 फीसदी, जुब्बल कोटखाई में  46.07 फीसदी और ठियोग में 46 फीसदी मतदान दोपहर के 1 बजे तक हुआ था. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने बिलासपुर के विजयपुर में मतदान केंद्र संख्या-53 में मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मैं सबसे निवेदन करता हूं कि अधिक से अधिक मतों का प्रयोग करें और प्रजातंत्र को मजबूत बनाए.

कांग्रेस सांसद ने क्या कहा
कांग्रेस पार्टी के सांसद आनंद शर्मा ने भी शिमला के लॉन्ग वुड में मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, "रिवाज नहीं बदलेगा, सरकार बदलेगी, परिवर्तन होगा. आम आदमी पार्टी को कुछ नहीं मिलेगा, उनका चेहरा सामने आ गया है. वह भाजपा की B टीम है और वोट काटने के लिए हैं."


Gujarat Elections 2022: गोधरा से BJP ने सीके राउलजी को दिया टिकट, बिलकिस बानो के दोषियों पर की थी टिप्पणी