Himachal Pradesh Elections 2022: शिमला ग्रामीण सीट है कांग्रेस का गढ़, क्या इस बार बीजेपी लगा पाएगी सेंध
देश के इस पहाड़ी राज्य में एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा, जबकि गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख पर अभी कुछ समय तक सस्पेंस ही रहेगा.
हिमाचल विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक दलों ने जोर-शोर से प्रचार शुरु कर दिया है. जिन सीटों की चर्चा सबसे अधिक हो रही है उनमें एक सीट शिमला ग्रामीण विधानसभा सीट भी है. यह सीट कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. ऐसे में इस सीट पर सियासी तापमान का बढ़ना लाजमी है. बीजेपी हर हाल में इस सीट पर इस विधानसभा चुनाव में कमल खिलाने की कोशिश करेगी. वहीं आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में उतर चुकी है. माना जा रहा है कि इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प होगा.
शिमला ग्रामीण पहले शिमला सीट का हिस्सा थी
आपको बता दें कि शिमला ग्रामीण पहले शिमला सीट का हिस्सा थी. इसको अलग विधानसभा का दर्जा 2008 में परिसीमन के बाद मिला जिसके बाद शिमला ग्रामीण और शिमला शहरी विधानसभा सीट अस्तित्व में आई.
क्या रहा था पिछले चुनाव का हाल
2017 में यहां कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य को जीत मिली थी. इससे पहले 2012 में कांग्रेस के दिग्गज नेता स्व. वीरभद्र सिंह को इस सीट पर विजय प्राप्त हुई थी. इसके बाद उन्हें राज्य की कमान संभालने का मौका मिला था.
राजपूत-ब्राह्णण फैक्टर
इस सीट पर राजपूत ब्राह्णण फैक्टर काफी महत्वपूर्ण है. सबसे यह सीट बनी है तबसे दो बार चुनाव हुए और दोनों ही बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है. इस बार इस सीट से जीतकर कांग्रेस जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी तो वहीं बीजेपी का मकसद हर हाल में पहली बार इस सीट पर कमल खिलाने की होगी. दिलचस्प ये भी देखना होगा कि क्या आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी इस सीट पर जीतकर अन्य विपक्षी दलों का सपना तोड़ना चाहेगी.
कब होगा चुनाव
देश के इस पहाड़ी राज्य में एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा, जबकि गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख पर अभी कुछ समय तक सस्पेंस ही रहेगा. हिमाचल की 68 सीटों पर एक साथ मतदान के बाद 8 दिसंबर को रिजल्ट घोषित होगा.