CM Jairam Thakur On Himachal Pradesh Elections: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका हुआ. 12 नवंबर को राज्य में मतदान होंगे और 8 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं. वहीं, तारीखों के नजदीक आते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दावा करते हुए कहा कि, प्रदेश की जनता इस बार भी मोदी जी के साथ चलना चाहती है.
जयराम ठाकुर ने एबीपी न्यूज़ को दिए एक खास इंटर्व्यू में जीते के दावे से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केजरीवाल के देवी-देवताओं पर दिए बयान पर हमालावर हुए. उन्होंने कहा कि, हमारी बड़ी स्पष्ट मान्यता है कि कभी ना कभी परंपरा बदलती है और जब रिवाज बदलने की बात है तो उससे साफ है कि पूरा देश मोदी जी के साथ चलना चाहता है. उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता इस बार भी मोदी जी के साथ चलाना चाहती है.
कांग्रेस नेता क्या बोलना चाहते हैं उन्हें खुद नहीं पता- सीएम जयराम
सीएम जयराम ने इस दौरान कांग्रेस की प्रियंका गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनका मंडी का जो भाषण था उसमें उन्होंने वीरभद्र सिंह की सरकार को बदलने को भी अच्छा माना है. प्रियांका क्या बोलती है उनके बारे में क्या बोला जाए. उनके नेताओं को और उनको खुद मालूम नहीं पड़ रहा है कि बोलना क्या है?
उन्होंने कहा कि, इस बात को उन लोगों को समझना चाहिए कि वीरभद्र सिंह ने ही ओल्ड पेंशन समाप्त की है. जब 2003 में लागू की गई थी तब उनकी ही सरकार थी. इसके बाद 2013 से 2017 तक उनकी सरकार रही तब उनको याद नहीं आया. अब उनकी नजर वोट पर है, इसलिए उन्हें लग रहा है कि इस तरह के बयान देकर कुछ किया जा सकता है. सीएम जयराम ने आगे कहा कि, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में इस मुद्दे पर किस तरह कंफ्यूजन क्रिएट किया गया है ये सबको मालूम है. यह सिर्फ राजनीतिक मकसद की वजह से बयानबाजी की जा रही है.
गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे राहुल गांधी तो भी कुछ नहीं होगा- सीएम जयराम
जयराम ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, कांग्रेस के एक नेता भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं जबकि उनकी पार्टी के लोग कांग्रेस छोड़ो यात्रा पर लगे हुए हैं. जो पार्टी चुनाव लड़ रही होती है उस पार्टी का पहला मकसद होता है कि जहां से चुनाव लड़ रहे हैं वहां प्रचार किया जाए. मुझे लगता नहीं की वो गुजरात भी चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, अगर वो जाते भी हैं तो भी कुछ नहीं होने वाला है.
मल्लिकार्जुन खरगे के अल्टरनेट वाले बयान पर सीएम जयराम ने जानें क्या कहा...
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अल्टरनेट वाले बयान पर सीएम जयराम ने कहा, एक जमाना था जब कांग्रेस अल्टरनेट हुआ करती थी लेकिन अब वह जमाना बीत गया है. अब लोग बीजेपी के डबल इंजन की सरकार चाहते हैं. बगावत के विषय पर बोले जैसे-जैसे चुनाव प्रचार आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे जनता के लिए वह विषय कोई मुद्दा नहीं रह गए. अब लोगों ने मन बना लिया है नरेंद्र मोदी जी के साथ चलने का इसलिए हिमाचल भी मोदी जी के साथ खड़ा होना चाहता है. जयराम ने जीत का दावा करते हुए कहा कि, राज्य की परिस्थितियां मैं देख रहा हूं और मुझे लगता है कि जो आंकड़ा हमने पिछले चुनाव में छुआ था उससे आगे जाने वाले हैं.
केजरीवाल के लक्ष्मी-गणेश वाले बयान पर सीएम जयराम बोले...
जयराम ने इस दौरान केजरीवाल के लक्ष्मी-गणेश वाले बयान पर कहा कि उन्हें भी परिस्थितियों का आकलन हो गया है. जो लोग कभी हिंदू देवी देवताओं को गाली देते थे अब वो भी देवी देवताओं की बात करने लगे हैं. ये उनकी मजबूरी को दर्शाता है और मजबूरी में दिया गया बयान है. जयराम ने आगे कहा कि, केजरीवाल को मालूम है कि देश की जनता अब उनको नकार चुकी है.