Himachal Result Winners Highlights: हिमाचल में कांग्रेस ने जीतीं 40 सीटें, बीजेपी को मिली 25 पर जीत, जानें हर पल का अपडेट
Himachal Pradesh Results 2022 Complete Winners List: हिमाचल प्रदेश में चुनाव के बाद नतीजों का इंतजार कर रही जनता के लिए आज अहम दिन है. abp न्यूज पर आप सभी जीते हुए उम्मीदवारों की लिस्ट देख पाएंगे.
LIVE
Background
Himachal Results 2022 Full Winners List: हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव का समापन हुए काफी समय हो गया तो ऐसे में सभी को इसके नतीजों का इंतजार था, जो खत्म हो गया है. राज्य की 68 सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम कुछ देर में आएंगे. यहां पर हम आपको चुनाव में जीते हुए उम्मीदवारों की सूची दिखाने जा रहे हैं. जिससे कि पता चल सकेगा कि कौन से उम्मीदवार ने किस जगह से जीत हासिल की है.
हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर वोटों की गिनती की जा रही है. अगर चुनावों की अगर बात करें तो यहां के 12 जिलों में एक ही चरण में मतदान किया गया था और कुल 412 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई है. यहां राज्य की 14वीं विधानसभा के लिए 12 नवंबर को मतदान हुआ था. राज्य में पहले मतपत्रों की गिनती की जा रही है इसके बाद इवीएम के वोट गिने जाएंगे.
इस बार मतदान के टूटे रिकॉर्ड
बता दें इस बार प्रदेश के मतदाताओं ने अब तक हुए विधानसभा चुनाव के सभी मतदान के रिकॉर्ड इस बार तोड़ दिए थे. 12 नवंबर को रिकॉर्ड 75.6 प्रतिशत वोट पड़े हैं. इससे पहले पिछले 2017 के विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा 75.57 प्रतिशत वोट पड़े थे.
साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव का हाल
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए साल 2017 में हुए चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी ने 48.79 प्रतिशत वोट हासिल किया था. तो वहीं कांग्रेस ने 41.68 प्रतिशत वोट हासिल किया था. इस तरह से देखें तो बीजेपी ने कांग्रेस से सिर्फ 7.11 प्रतिशत अधिक वोट हासिल किया था. साल 2017 में भले ही दोनों पार्टियों के बीच वोटिंग पर्सेंटेज में ज्यादा अंतर नहीं रहा हो लेकिन फिर बी कांग्रेस 21 सीटों में ही सिमट कर रह गई थी. तो वहीं बीजेपी ने 44 सीटें जीतकर हिमाचल का पहाड़ जीता था.
साल 2022 के चुनाव के नतीजे इसलिए भी खास हैं क्योंकि इस बार दिल्ली नगर निगम में प्रचंड जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी भी मैदान में उतरी थी. हालांकि, हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी का वो जादू नहीं देखने को मिला जो दिल्ली में है. दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी जितनी मजबूती के साथ उभरी है उससे पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के हौसलों को पंख जरूर दे दिए हैं.
ये भी पढ़ें: Himachal Results 2022: कांग्रेस चुनाव जीती तो कौन होगा सीएम? इन नामों की हो रही है चर्चा
Himachal Result 2022: हिमाचल के जय राम ठाकुर जीते
Himachal Election Result 2022: हिमाचल के जय राम ठाकुर सिराज सीट से जीते, कांग्रेस के चेत राम को 38,183 मतों के भारी अंतर से हराया.
HP polls: CM Jai Ram Thakur wins from Seraj seat, defeats Cong rival Chet Ram by huge margin of 38,183 votes
— Press Trust of India (@PTI_News) December 8, 2022
Himachal Winner Result 2022: कांग्रेस के धनी राम शांडिल ने सोलन सीट जीती
Himachal Result 2022: कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता धनी राम शांडिल ने अपनी सोलन सीट बरकरार रखी, बीजेपी के राजेश कश्यप को हराया.
Cong veteran Dhani Ram Shandil retains his Solan seat, defeats BJP's Rajesh Kashyap
— Press Trust of India (@PTI_News) December 8, 2022
हिमाचल में कांग्रेस सरकार
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बननी तय है. बस चुनाव आयोग को घोषणा करने की देर है. पार्टी 4 सीटों पर जीत चुकी है और 36 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि इसके मुकाबले में बीजेपी भी 4 सीटों पर जीत गई है और 21 सीटों पर आगे है. इसके अलावा 1 सीट पर निर्दलीय की जीत हुई है और 2 सीटों पर आगे हैं.
हिमाचल में शानदार जीत की ओर कांग्रेस
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस शानदार जीत की ओर बढ़ रही है. पार्टी को 40 सीटों पर बढ़त मिली हुई है, वहीं कांग्रेस की यह बढ़त लगातार बढ़ रही है. वहीं, बीजेपी को एक सीट पर जीत मिली है, जबकि पार्टी 24 सीटों पर आगे चल रही है.
हमारी सरकार बनेगी- विक्रमादित्य सिंह
कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हमारे विधायक ना तो बिकेंगे और ना ही कोई हटेगा. उन्होंने कहा, राज्य में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से साथ सरकार बनेगी. विक्रमादित्य सिंह ने कहा, कांग्रेस ने जनता से जो 10 वादे किए हैं वो पार्टी पूरा करेगी.