Himachal Result Winners Highlights: हिमाचल में कांग्रेस ने जीतीं 40 सीटें, बीजेपी को मिली 25 पर जीत, जानें हर पल का अपडेट

Himachal Pradesh Results 2022 Complete Winners List: हिमाचल प्रदेश में चुनाव के बाद नतीजों का इंतजार कर रही जनता के लिए आज अहम दिन है. abp न्यूज पर आप सभी जीते हुए उम्मीदवारों की लिस्ट देख पाएंगे.

ABP Live Last Updated: 08 Dec 2022 07:06 PM
Himachal Result 2022: हिमाचल के जय राम ठाकुर जीते

Himachal Election Result 2022: हिमाचल के जय राम ठाकुर सिराज सीट से जीते, कांग्रेस के चेत राम को 38,183 मतों के भारी अंतर से हराया.





Himachal Winner Result 2022: कांग्रेस के धनी राम शांडिल ने सोलन सीट जीती

Himachal Result 2022: कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता धनी राम शांडिल ने अपनी सोलन सीट बरकरार रखी, बीजेपी के राजेश कश्यप को हराया.





हिमाचल में कांग्रेस सरकार

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बननी तय है. बस चुनाव आयोग को घोषणा करने की देर है. पार्टी 4 सीटों पर जीत चुकी है और 36 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि इसके मुकाबले में बीजेपी भी 4 सीटों पर जीत गई है और 21 सीटों पर आगे है. इसके अलावा 1 सीट पर निर्दलीय की जीत हुई है और 2 सीटों पर आगे हैं. 

हिमाचल में शानदार जीत की ओर कांग्रेस

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस शानदार जीत की ओर बढ़ रही है. पार्टी को 40 सीटों पर बढ़त मिली हुई है, वहीं कांग्रेस की यह बढ़त लगातार बढ़ रही है. वहीं, बीजेपी को एक सीट पर जीत मिली है, जबकि पार्टी 24 सीटों पर आगे चल रही है. 

हमारी सरकार बनेगी- विक्रमादित्य सिंह

कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हमारे विधायक ना तो बिकेंगे और ना ही कोई हटेगा. उन्होंने कहा, राज्य में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से साथ सरकार बनेगी. विक्रमादित्य सिंह ने कहा, कांग्रेस ने जनता से जो 10 वादे किए हैं वो पार्टी पूरा करेगी. 

हिमाचल में 11 सीटों पर 400 से कम वोट का अंतर

हिमाचल प्रदेश में 11 ऐसी सीटें हैं, जिसपर 400 से कम वोट का अंतर है. यह 11 सीटें निर्णायक साबित हो सकती हैं.

बीजेपी से विधायकों को खतरा- सीएम भूपेश बघेल

हिमाचल प्रदेश में तोड़फोड़ को देखते हुए कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला शिमला पहुंचे

हिमाचल प्रदेश में 8 मंत्री पीछे चल रहे हैं

खबर के मुताबिक हिमाचल प्रदेश की मौजूदा सरकार में 8 मंत्री पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस 38 सीटों पर आगे है और बीजेपी 26 सीटों पर आगे है. 3 सीटों पर निर्दलीयों को बढ़त है.

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस बहुमत पर पहुंची

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस बहुमत की ओर बढ़ रही है. यहां कांग्रेस 37 सीटों पर आगे चल रही है और बीजेपी 27 सीटों पर आगे है. 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं.

आंकड़ों में एक बार फिर कांग्रेस आगे

हिमाचल प्रदेश के लिए चुनाव आयोग ने ताजा आंकड़ा जारी किया है, जिसके मुताबिक कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है और बीजेपी 30 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं.   

चुनाव आयोग के मुताबिक कांग्रेस आगे

हिमाचल प्रदेश में चुनाव आयोग के मुताबिक कांग्रेस आगे 32 सीटों पर आगे चल रही है और बहुतम से तीन सीटें पीछे है. वहीं, बीजेपी को 30 सीटों पर बढ़त मिली हुई है. जबकि 3 सीटों पर निर्दलीय आगे हैं.

हिमाचल प्रदेश के जिलों का हाल

हिमाचल प्रदेश के सिरमैर जिले में 5 में से 2 सीट पर बीजेपी और 3 सीट पर कांग्रेस आगे. किन्नौर जिले में कांग्रेस आगे है, शिमला की 8 सीटों में से 4 पर बीजेपी और 4 ही सीटों पर कांग्रेस को बढ़त, कांगड़ा जिले की 15 सीटों में से 7 बीजेपी और 7 पर कांग्रेस आगे. वहीं, मंड़ी जिले की 10 सीटों में से 9 सीटों पर बीजेपी और 1 और एक सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है. 

हिमाचल को लेकर चुनाव आयोग के ताजा आंकडे़

हिमाचल को लेकर चुनाव आयोग के ताजा आंकडे़ के अनुसार बीजेपी 22 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 16 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं. 

हिमाचल में कांग्रेस को 35 सीटों पर बढ़त

चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में बीजेपी 7 सीटों और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी एक भी सीट पर आगे नहीं है. जबकि रुझानों में बीजेपी 33 और कांग्रेस 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 

मनाली से जयराम सरकार के मंत्री पीछे

मनाली से जयराम ठाकुर सरकार के मंत्री पीछे चल रहे हैं, यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार आगे हैं. हमीरपुर की 5 में से 3 सीटों पर कांग्रेस और 1 सीट पर बीजेपी आगे है, वहीं, एक सीट पर अन्य आगे है.

सोलन में बीजेपी 2 सीट पर आगे

हिमाचल की सोलन जिले की 5 सीटों में से बीजेपी 2 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है. सिरमैर की 5 में से 3 सीटों पर बीजेपी और 2 पर कांग्रेस आगे. शिमला की 8 में से 4 पर बीजेपी और 4 पर कांग्रेस आगे चल रही है. 

गुजरात की सभी सीटों के रुझान आए

गुजरात में मोरबी से बीजेपी आगे, आम आदमी पार्टी के गोपाल इटालिया पीछे चल रहे हैं. इसके अलावा गुजरात की तिकड़ी बीजेपी के हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर भी पीछे. वहीं कांग्रेस के जिग्नेश मेवाणी वड़गाम से पीछे चल रहे हैं.  

हिमाचल के रुझानों में कांग्रेस को बहुमत

हिमाचल प्रदेश के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिला, कांग्रेस को 35 सीटों पर बढ़त मिल रही है. बीजेपी 33 सीटें पर आगे चल रही है

कांगड़ा की 6 सीटों पर कांग्रेस आगे

कांगड़ा की 6 विधानसभा सीटों और मंड़ी की 2 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. वहीं पार्टी कुल 29 सीटों पर आगे है. बीजेपी को 27 सीटें पर आगे है. 

हिमाचल प्रदेश में रोमांच बढ़ा

हिमाचल प्रदेश में लगातार रोमांच बढ़ा रहा है. हिमाचल में बीजेपी को कांग्रेस मात दे रही है. रुझानों में कांग्रेस 23 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. आम आदमी पार्टी शून्य पर है.

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस आगे निकली

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को 15 सीटों पर बढ़त मिल रही है, वहीं बीजेपी 14 सीटों पर आगे चल रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपनी सीट से आगे चल रहे हैं.


 

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी- कांग्रेस के बीच कांटे की टक्टर

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी- कांग्रेस के बीच कांटे की टक्टर चल रही है. बीजेपी 11 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इसके अलावा लाहौल स्पीती में बीजेपी आगे चल रही है. हिमाचल में आम आदमी पार्टी का अभी खाता नहीं खुला है. 

पहले रुझान मेंं बीजेपी 2 सीट पर आगे

हिमाचल प्रदेश के पहले रुझान मेंं बीजेपी 2 सीट पर आगे

हिमाचल प्रदेश में मतगणना शुरू, जल्द आएंगे पहले रुझान

हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्ययी विधानसभा के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. जल्द आएंगे पहले रुझान


 

कुछ ही देर में खुलने वाली है मतदान पेटी

हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्ययी विधानसभा के लिए चुनाव 12 नवंबर को हुए थे, जिसकी कुछ ही देर में मतदान पेटी खुलने वाली है. मतदान पेटी खुलते ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. 

हिमाचल में राज बदलेगा या रिवाज़?

हिमाचल प्रदेश में रिवाज रहा है कि हर पांच साल में यहां सरकार बदलती है, लेकिन इस बार बीजेपी दोबारा सत्ता में वापसी करने के दावे कर रही है. वहीं, कई एक्जिट पोल में कांग्रेस को भी बढ़त दिखाई गई है, इसलिए स्पष्ट तौर पर यह नहीं कहा जा सकता है हिमाचल में किसकी सरकार बनने जा रही है. ऐसे में यह कुछ ही घंटों में साफ हो जाएगा कि इस पहाड़ी राज्य में किसकी सरकार बनेगी. 

बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी एक्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस के बीट कांटे की टक्कर बताया है. यानी कि दोनों में से किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं दिखाया गया है. राज्य की 68 विधानसभा सीटों के लिए सुबद 8 बजे से गिनती शुरू हो जाएगी. 

बैकग्राउंड

Himachal Results 2022 Full Winners List: हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव का समापन हुए काफी समय हो गया तो ऐसे में सभी को इसके नतीजों का इंतजार था, जो खत्म हो गया है. राज्य की 68 सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम कुछ देर में आएंगे. यहां पर हम आपको चुनाव में जीते हुए उम्मीदवारों की सूची दिखाने जा रहे हैं. जिससे कि पता चल सकेगा कि कौन से उम्मीदवार ने किस जगह से जीत हासिल की है.


हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर वोटों की गिनती की जा रही है. अगर चुनावों की अगर बात करें तो यहां के 12 जिलों में एक ही चरण में मतदान किया गया था और कुल 412 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई है. यहां राज्य की 14वीं विधानसभा के लिए 12 नवंबर को मतदान हुआ था. राज्य में पहले मतपत्रों की गिनती की जा रही है इसके बाद इवीएम के वोट गिने जाएंगे.


इस बार मतदान के टूटे रिकॉर्ड


बता दें इस बार प्रदेश के मतदाताओं ने अब तक हुए विधानसभा चुनाव के सभी मतदान के रिकॉर्ड इस बार तोड़ दिए थे. 12 नवंबर को रिकॉर्ड 75.6 प्रतिशत वोट पड़े हैं. इससे पहले पिछले 2017 के विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा 75.57 प्रतिशत वोट पड़े थे.


साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव का हाल


हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए साल 2017 में हुए चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी ने 48.79 प्रतिशत वोट हासिल किया था. तो वहीं कांग्रेस ने 41.68 प्रतिशत वोट हासिल किया था. इस तरह से देखें तो बीजेपी ने कांग्रेस से सिर्फ 7.11 प्रतिशत अधिक वोट हासिल किया था. साल 2017 में भले ही दोनों पार्टियों के बीच वोटिंग पर्सेंटेज में ज्यादा अंतर नहीं रहा हो लेकिन फिर बी कांग्रेस 21 सीटों में ही सिमट कर रह गई थी. तो वहीं बीजेपी ने 44 सीटें जीतकर हिमाचल का पहाड़ जीता था.


साल 2022 के चुनाव के नतीजे इसलिए भी खास हैं क्योंकि इस बार दिल्ली नगर निगम में प्रचंड जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी भी मैदान में उतरी थी. हालांकि, हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी का वो जादू नहीं देखने को मिला जो दिल्ली में है. दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी जितनी मजबूती के साथ उभरी है उससे पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के हौसलों को पंख जरूर दे दिए हैं.


ये भी पढ़ें: Himachal Results 2022: कांग्रेस चुनाव जीती तो कौन होगा सीएम? इन नामों की हो रही है चर्चा

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.