Himanta Biswa Sarma Attacked Rahul Gandhi: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला किया है. हिमंता ने राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव न लड़ने पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी ने ऐसा करके बुद्धि का परिचय दिया है. पहले वह अमेठी से लाखों वोट से हारते, लेकिन अब रायबरेली से हजारों वोट से हारेंगे.
असम के सीएम यहीं नहीं रुके. उन्होंने राहुल गांधी के लिए कहा कि उन्हें यहां नहीं बल्कि पाकिस्तान से चुनाव लड़के वहां सरकार बना लेनी चाहिए. वैसे भी वह मुस्लिम लीग के करीबी रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, "राहुल जी वैज्ञानिक हैं.. बहुत बड़े राजनीतिक वैज्ञानिक हैं.. लेकिन अब तो वह चेस प्लेयर भी बन गए हैं."
राहुल गांधी को और उनकी बुद्धि को साधुवाद
असम के सीएम ने राहुल पर तंज कसते हुए आगे कहा, “बीजेपी तो राहुल गांधी से डरती थी लेकिन जब से उन्होंने कहा कि डरो मत तब से हमने उनसे सीखा कि डरो मत और अब हम उनसे नहीं डरते हैं. राहुल को लगता है कि लव जिहाद मुद्दा नहीं है, उनके लिए जातिगत जनगणना मुद्दा है. जब तक राहुल रहेगा, कब तक कांग्रेस ज़मीन पर नहीं आएगी.”
प्रज्वल रेवन्ना के भागने के लिए कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार
असम के सीएम ने कर्नाटक के प्रज्वल रेवन्ना मुद्दे पर भी कांग्रेस पर हमला किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को जब पहले से वीडियो का पता था तो कार्रवाई तब क्यों नहीं हुई. राज्य सरकार दो साल से विडियो लेकर बैठी है, तो ये उनकी ज़िम्मेदारी है. जब उन्होंने एयरपोर्ट पर खबर नहीं की तो गृह मंत्रालय रेवन्ना के भागने पर जिम्मेदार कैसे है?
‘पश्चिम बंगाल पुलिस सरकार टीएमसी के लिए करती है काम’
हिमंता ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्यपाल पर अगर शिकायत हुई है तो उसकी जांच होनी चाहिेए. बिना जांच शुरू हुए ही ममता बनर्जी राज्यपाल के खिलाफ आरोप भी घोषित कर देती हैं. बंगाल में शिकायत दर्ज करके लिए कोई कारण नहीं चाहिए. हम पर भी शिकायत दर्ज हो सकती है, क्योंकि वहां पुलिस सिर्फ पार्टी के लिए काम करती है.
'प्रियंका गांधी पहले निकाय चुनाव जीतकर दिखाएं'
हिमंता ने प्रियंका गांधी पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि पहले आप पंचायत और निकाय चुनाव तो लड़ के जीत लो, उसके बाद संसद और सांसद पर टिप्पणी करना. ये सब खुली मशीन गन हैं - कोई ज़िम्मेदारी नहीं है, लेकिन बोलते रहता है.
'जम्मू कश्मीर में आतंकवाद कम हुआ'
जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को लेकर असम के सीएम ने कहा कि हमने हमेशा ये कहा है कि आतंकवाद कम हुआ है. कभी ये नहीं कहा कि वहां आतंकवाद खत्म हो गया है. हालांकि राज्य में ये सुधार अभूतपूर्व है.
'राजपूत नहीं हैं बीजेपी से नाराज'
बीजेपी से राजपूतों की नाराजगी पर भी हिमंता बिस्वा सरमा बोले. उन्होंने कहा कि कई लोगों के बयान पर नाराज़गी हो सकती है, लेकिन धामी जी, योगी जी ये सब राजपूत हैं और ये सब फिर कैसे साथ हैं. मोदी को ये बात मोदी बनाती है कि वो सिर्फ़ देश के लिए समर्पित हैं.
ये भी पढ़ें
राजस्थान की इस सीट पर 3 दशक से BJP का कब्जा, लेकिन सासंद कभी नहीं बने मंत्री, इस बार पूरा होगा सपना?