नई दिल्लीः देश के नए गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज अपने-अपने मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया. दोपहर 12 बजे के करीब दोनों मंत्री अपने मंत्रालय पहुंचे. इसके बाद पहले अमित शाह ने केंद्रीय गृहमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला और उनके बाद राजनाथ सिंह ने अपने दफ्तर में मंत्रालय का चार्ज लिया.


गृह मंत्री अमित शाह पहली बार केंद्रीय मंत्री बने हैं और इस पहली बार में ही उन्हें सरकार में दूसरा सबसे अहम पद दिया गया है. अमित शाह के पदभार संभालने के वक्त उनके साथ गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी और नित्यानंद राय भी मौजूद थे. गृह मंत्रालय में मौजूद अधिकारियों, सांसदों ने अमित शाह का स्वागत किया. गृह मंत्रालय का प्रभार संभालने के साथ ही उन्होंने अपनी पहली बैठक भी की.


भाजपा नीत एनडीए की लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड जीत के बाद 30 मई को उन्होंने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी. नॉर्थ ब्लॉक में केन्द्रीय गृह सचिव राजीव गाबा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने शाह का स्वागत किया. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय से जुड़े तमाम मुद्दों और विषयों को समझने के लिए गृहमंत्री अधिकारियों के साथ बैठक की. नव-नियुक्त गृह राज्य मंत्रियों जी. के. रेड्डी और नित्यानंद राय ने भी आज पदभार संभाला.





राजनाथ सिंह ने लिया रक्षा मंत्रालय का चार्ज
अमित शाह के साथ-साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी आज अपने मंत्रालय का प्रभार संभाल लिया. उनके साथ रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक भी मौजूद थे. रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद यशो नाइक, रक्षा सचिव संजय मित्रा और मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने राजनाथ सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया.


राजनाथ सिंह ने शनिवार को रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभालने के तुरंत बाद शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. पदभार संभालते ही राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी. एस. धनोआ और नव-नियुक्त नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह के साथ बैठक की. बैठक में रक्षा सचिव सहित मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.






इससे पहले आज सुबह 8 बजे के करीब राजनाथ सिंह इंडिया गेट स्थित नेशनल वॉर मैमोरियल गए थे और उन्होंने वहां शहीदों को सलामी दी. वहां भी उनके साथ सेना के तीनों प्रमुख शामिल थे.


इसके अलावा कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी आज अपने मंत्रालय पहुंचकर नए केंद्रीय मंत्री के तौर पर कार्यभार संभाल लिया.


LIVE: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभाला


कांग्रेस संसदीय दल की नेता बनी रहेंगी सोनिया गांधी, 12 करोड़ वोटरों को कहा शुक्रिया


कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में राहुल गांधी ने कहा-52 सांसद इंच-इंच की लड़ाई लड़ेंगे