हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 रिजल्ट: हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बनते हुए दिखाई दे रही है. रुझानों में जहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है, वहीं दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी किंग मेकर की भूमिका में आते हुए दिखाई दे रही है.
एबीपी न्यूज को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार बनाने के लिए दुष्यंत चौटाला और निर्दलीय विधायकों से संपर्क साधे हुए हैं. सूत्रों ने जानकारी दी है कि जेजेपी के साथ जाने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा 1 बजे तक फैसला ले सकते हैं. हालांकि अभी तक जेजेपी ने कांग्रेस या बीजेपी को समर्थन देने पर आखिरी फैसला नहीं लिया है.
जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने दावा किया था कि सत्ता की चाबी उनके पास रहेगी. इसके साथ ही दुष्यंत चौटाला ने ये भी संकेत दुए थे कि वह नई सरकार में शामिल हो सकते हैं. दुष्यंत चौटाला का दावा है कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों में से कोई भी पार्टी 40 से ज्यादा सीटों पर जीत नहीं दर्ज कर पाएगी.
पहले चार घंटे के रुझानों के मुताबिक बीजेपी 40 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 31 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जननायक जनता पार्टी को 10 सीटों पर बढ़त हासिल है, जबकि 9 सीटें अन्य के खाते में जाती हुई दिखाई दे रही है.
हरियाणा चुनाव: भूपेंद्र सिंह हुड्डा का दावा- कांग्रेस पार्टी बहुमत हासिल करेगी
Explained: दुष्यंत चौटाला का कमाल, एक साल से भी कम समय में हरियाणा की नई 'किंग मेकर' बनी जेजेपी