हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पार्टी की गुटबाजी के बीच विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टक्कर ले रहे हैं. विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान हुड्डा पीएम मोदी की बजाए सीएम मनोहर लाल खट्टर को निशाने पर ले रहे हैं. हुड्डा ने कहा है कि उनकी टक्कर पीएम मोदी से नहीं बल्कि सीएम खट्टर से हैं.


विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने दो बार के सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेता विपक्ष से साथ इलेक्शन कमेटी का हेड नियुक्त किया था. विधानसभा चुनाव में प्रचार करते हुए पीएम मोदी अनुच्छेद 370 के आसरे राष्ट्रवाद को मुख्य मुद्दा बना रहे हैं. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक हुड्डा की कोशिश राज्य की समस्याओं को ही मुद्दा बनाने की है.


हुड्डा चाहते हैं बड़ी जीत


हुड्डा ने कहा है कि वह अनुच्छेद 370 पर पहले ही अपनी राय जाहिर कर चुके हैं, इसलिए वो अब कोई मुद्दा नहीं है. हुड्डा ने माना है कि विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने पूरी तरह उनको कमान देने में देरी की है. हालांकि हुड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के आसरे बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है.


भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सहयोगी रहे पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''अशोक तंवर अब पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं. वो जिसे मर्जी समर्थन देने के लिए आजाद हैं, उससे अब कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.''


हुड्डा रोहतक की गढी-सांपला-किलोई सीट से चुनाव मैदान में हैं. हुड्डा इस सीट पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करते रहे हैं. लेकिन इस बार हुड्डा किलोई हलके के लोगों से ज्यादा बड़े अंतर से जीत दर्ज करवाने की अपील कर रहे हैं. हुड्डा का कहना है कि उनका सीधा मुकाबला करनाल से चुनाव लड़ रहे खट्टर से हैं, इसलिए उनकी जीत का अंतर भी उनसे बड़ा होना चाहिए.


हरियाणा चुनाव: अशोक तंवर ने खेला एक और दांव, ऐलनाबाद सीट पर अभय चौटाला का समर्थन किया